Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Acident: हापुड़ में भीषण सड़क दुर्घटना, अर्टिका और रोडवेज बस की टक्कर में सात लोग घायल

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 08:44 AM (IST)

    हापुड़ में एक भीषण सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक अर्टिका कार और उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस की टक्कर हो गई। घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सभी घायलों की हालत स्थिर है।

    Hero Image
    हापुड़ में भीषण सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल।

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात अर्टिका कार और उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस में जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। इसमें कार में सवार महिला व बच्चा सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया। हादसा उस समय हुआ, जब अर्टिका कार का चालक हाईवे को पार कर रहा था। इसी दौरान मुरादाबाद की ओर जा रही रोडवेज बस की जोरदार टक्कर उसमें लग गई। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि बुलंदशहर जिले के नरसेना थानाक्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां के रहने वाले नितिन का आज जन्मदिन था। अर्टिकार कार में वह परिवार के सदस्यों के साथ बर्थ-डे की पार्टी करने गढ़मुक्तेश्वर में हाईवे किनारे ढाबे पर आए थे। इस दौरान गांव अल्लाबक्सपुर के सामने कट को पार करने के दौरान उनकी अर्टिका कार मुरादाबाद की ओर जा रही उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस से टकरा गई। दोनों वाहनों में हुई भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज बस कार को रौंदते हुए डिवाइडर पर जा चढ़ी।  

    घायलों को स्थानीय अस्पताल में कराया गया भर्ती

    इस दौरान कार में सवार लोगों के घायल होने पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही बृजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने ग्रामीणों की मदद से कार सवार घायलों को गढ़ सीएचसी पर भिजवाया। जहां हालत गंभीर होने के चलते उनको प्रारंभिक उपचार के बाद मेरठ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया गया। इनमें तीन महिला और दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।