Heatwave Alert: भीषण गर्मी का सामना करने को हो जाएं तैयार, अगले 6 दिन चलेंगी गर्म हवाएं; बरतें ये सावधानियां
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी जारी की है और लोगों को गर्मी से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने गाइडलाइन जारी की हैं। दोपहर में धूप से बचने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी गई है ताकि हीटवेव से बचा जा सके।

जागरण संवाददाता, हापुड़। पाकिस्तान और राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों से हवाओं की गति बढ़ने से लोगों को एक सप्ताह तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने रविवार से छह दिन तक लू-तापघात (हीटवेव) चलने का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। लोगों को गर्मी के प्रभाव से बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग ने गाइडलाइन जारी की हैं। जिनके चलते लोगों का लू-तापघात के प्रभाव से बचाव हो सकता है। ज्यादा तापमान के चलते लोगों को दोपहर में छायादार व कम तापमान वाले स्थानों पर आराम करना सेहत के लिए लाभप्रद होगा। वहीं लोगों को दोपहर में 12 बजे से चार बजे तक खुली धूप में कार्य नहीं करने की सलाह दी गई है।
(2).jpg)
कैसी है मौसम की स्थिति?
एक सप्ताह से जिले का तापमान लगभग स्थिर था। इससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना नहीं पड़ रहा था। अब तापमान ज्यादा रहने के साथ ही हवा में नमी की मात्रा भी ज्यादा है।
ऐसे में हवा में आर्द्रता ज्यादा होने से लोगों को पसीना-पसीना होना पड़ रहा है। इससे दिनभर पसीना आने के साथ ही लोगों को रात में भी गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। तेज गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसाकर रख दिया है। इससे दोपहर में बाजार सूने पड़े हैं और लोग जरूरी कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।
लू-तापघात का है प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र से तेज गर्म हवाएं आ रही हैं। वहीं पाकिस्तान की ओर से आने वाली गर्म हवाओं ने मौसम का खेल और बिगाड़ दिया है। इससे सुबह दस बजे से ही तेज गर्म हवाओं का चलना शुरू हो जाता है, जिससे लोगों को दिनभर भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है।
.jpg)
विशेषज्ञों के अनुसार रविवार से हवाओं के रुख में और परिवर्तन हो रहा है। इससे पाकिस्तान और राजस्थान की ओर से आने वाली हवाएं सीधे उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेंगी। जिससे गर्मी और बढ़ने का पूर्वानुमान है। ऐसे में शुक्रवार तक तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इससे भीषण गर्मी की चपेट में आकर स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।
मौसम लगातार गर्म बना हुआ है। शनिवार से एक सप्ताह तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इसके चलते राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी की गई हैं। सभी को दोपहर में घरों में रहने, धूप में कम बाहर निकलने और दिए गए सुझावों का पालन करने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है।
- गजेंद्र सिंह बघेल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।