Haripur Housing Scheme: हापुड़ में घर बसाने का मौका, हरिपुर आवासीय योजना को लेकर अथॉरिटी ने तेज किया काम
Haripur Housing Scheme हरिपुर आवासीय योजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम तेज हो गया है। प्राधिकरण ने 20 किसानों से 50 करोड़ रुपये में 65 हजार वर्गमीटर जमीन खरीदी है। किसानों के खाते में रुपये भेजे गए। इस योजना को जल्द शुरू करने के लिए अधिकारी प्रयास कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, हापुड़। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली हरिपुर आवासीय योजना के लिए जमीन अधिग्रहण के साथ ही रजिस्ट्री कराने का काम आरंभ हो गया है। पिछले दिनों चार किसानों की जमीन का बैनामा कराया गया था। इसके साथ ही शनिवार को 20 अन्य किसानों की जमीन खरीदी गई। इसके लिए किसानाें के खाते में 20 करोड़ रुपया भेज दिया गया। अधिकारी इस योजना को पूरा कराने में तत्परता दिखा रहे हैं।
हापुड़ का प्राचीन नाम हरिपुर था। ऐसे में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता हापुड़ में हरिपुर आवासीय योजना विकसित करने की है। इसके लिए प्राधिकरण ने प्रयास तेज कर दिए। इसके लिए साढ़े हेक्टेयर एकड़ का अधिग्रहण किया जा रहा है।
किसानों से खरीदी गई हाईवे किनारे की जमीन
किसानों ने बताया कि हरिपुर आवासीय योजना के लिए एचपीडीए उनकी जमीन का अधिग्रहण कर रहा है। चार किसान भाईयों ने मिलकर दसके लिए पहला बैनामा पिछले दिनाें किया गया था। उन किसानों को हाईवे किनारे की जमीन का प्रति वर्ग मीटर दो हजार रुपये का चार गुना करके दिया जा रहा है।
इसके साथ ही 50 प्रतिशत का भुगतान अलग से किया गया है। जबकि, अंदर की ओर जमीन वाले किसानों को 1500 रुपये वर्ग मीटर का चार गुना छह हजार रुपये करके दिए जा रहे हैं। प्राधिकरण ने अब शनिवार को प्राधिकरण ने 20 किसानों की 65 हजार वर्गमीटर जमीन 50 करोड़ रुपये में खरीद ली।
इस अवसर पर एचपीडीए के सहायक अभियंता नृपेश तोमर व अजय सिंघल मौजूद रहे। प्राधिकरण के वीसी डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि इस योजना को धरातल पर लाने के लिए दिनरात प्रयासरत हैं। जल्द ही इस योजना पर काम आरंभ करा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।