Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 दिन के वेतन की मांग को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारी, ये हैं प्रमुख मांगें

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 12:58 PM (IST)

    हापुड़ में कर्मचारी ओवरटाइम और वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। समाजवादी पार्टी के नेता डा. सुधीर चौहान ने कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच वार्ता कराई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें वेतन और ओवरटाइम का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे वे नाराज हैं। प्रबंधन ने हड़ताल खत्म करने का आग्रह किया, पर कर्मचारियों ने इनकार कर दिया।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, सिंभावली (हापुड़)। हापुड़ में कर्मचारी अपने ओवरटाइम और 14 दिन के वेतन की मांग को लेकर हड़ताल कर धरने पर बैठे हुए हैं। सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता डा. सुधीर चौहान कर्मचारियों के बीच पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों और प्रबंध तंत्र के बीच वार्ता कराई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेता डाक्टर सुधीर चौहान ने कहा कि जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, इसलिए इस तरह के हालात पैदा हुए हैं। चीनी मिल को जो भी जिम्मेदार चलाएगा। वहीं, किसान और मजदूरों का पैसा देगा।

    पवन त्यागी और परविंदर चौधरी ने कहा कि ओवरटाइम और वेतन दोनों का भुगतान कर्मचारियों को नहीं मिला है। भविष्य में भी देने का सही वादा नहीं है। इसी वादा खिलाफी से नाराज कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

    वहीं, धरना स्थल पर पहुंचे मुख्य महाप्रबंधक करन सिंह, गन्ना महाप्रबंधक विश्वासराज सिंह, केपी राणा और मनोज गोयल, दिनेश शर्मा ने कर्मचारियों से वार्ता की और कार्य पर लौटने का आग्रह किया और उनकी मांगों को आईआरपी को अवगत कराने का आश्वासन दिया,पर कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने से इंकार कर दिया।

    इस मौके पर नरेश यादव, अमरजीत सिंह, इरफान, अरुण त्यागी, गुलफाम, दिनेश शर्मा, आदि मौजूद रहे।