Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में रामा मेडिकल कॉलेज के पास सूटकेस में मिली महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी

    By keshav TyagiEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Mon, 01 Dec 2025 02:36 PM (IST)

    हापुड़ जनपद के पिलखुवा में रामा मेडिकल कॉलेज के सामने सूटकेस में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के कई महीने पुराना होने की आशंका है। बताया गया कि शव का ज्यादातर हिस्सा गल चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में कर रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब जिले में इस तरह सूटकेस में किसी का शव मिला हो। इससे पहले भी हापुड़ में इस तरह के केस सामने आ चुके हैं।  

    Hero Image

    पिलखुवा में रामा मेडिकल कॉलेज के सामने सूटकेस में महिला का शव मिला। जागरण

    केशव त्यागी, हापुड़। हापुड़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात हत्यारोपितों ने एक महिला की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद करके थाना पिलखुवा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-09 स्थित रामा अस्पताल के पास गन्ने के खेत में फेंक दिया। सोमवार सुबह किसान ने खेत में सूटकेस पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें सड़ा गला शव मिला। इसके बाद एसपी पुलिस बल और फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके से शराब की चार और एक तेजाब की खाली बोतल भी मिली है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुटी है।

    WhatsApp Image 2025-12-01 at 2.33.30 PM

    पिलखुवा के गांव कस्तला कासमाबाद के योगेंद्र उर्फ बबलू ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग -09 स्थित राम अस्पताल के पास उसने ठेके पर खेती के लिए जमीन ली हुई है। खेतों में उसने गन्ने की फसल बोई हुई है। सोमवार सुबह गन्ने की कटाई के लिए वह कुछ कामगारों के साथ अपने खेत में पहुंचा। जहां गन्ना कटाई के दौरान काले रंग का सूटकेस खेत में पड़ा देखा।

    सूटकेस देखकर किसान घबरा गया और उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का सड़ा गला शव था। शव का आधे से ज्यादा हिस्सा कंकाल में बदल हुआ था। कुछ देर बाद एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पुलिस और फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

    WhatsApp Image 2025-12-01 at 2.33.29 PM (1)

    अंदेशा है कि धारदार हथियार से वार कर महिला की हत्या की गई है। जिसके बाद शव को सूटकेस में बंद कर खेत में फेंक दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में उसकी फोटो भेज दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना स्थल की छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। महिला की शिनाख्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    मौके पर मिली शराब व तेजाब की बोतल

    मौके से शराब की चार खाली बोतल मिली है। इसके अलावा एक खाली बोतल और मिली जो तेजाब की बताई जा रही है। फारेंसिक टीम के मुताबिक शव एक महीने पुराना है। अंदेशा है कि हाईवे के रास्ते हत्यारोपित महिला को गन्ने के खेत या उसके आसपास में लेकर पहुंचे। जहां पहले शराब का सेवन किया और फिर महिला की हत्या की गई। पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे और शरीर पर तेजाब या अन्य कोई ज्वलनशील केमिकल डाला गया।