Hapur Crime: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर महिला ने लगाया 50 लाख का चूना; हैरान कर देगा पूरा मामला
हापुड़ में अंजली शर्मा नामक एक महिला ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके एक व्यक्ति को निवेश के नाम पर 50 लाख रुपये का चूना लगाया। महिला ने जलोरा पोर्टल नामक वित्तीय निवेश फर्म में निवेश करने का लालच दिया। पीड़ित ने शुरू में मुनाफा कमाया लेकिन बाद में उसे ठगी का पता चला।

केशव त्यागी, हापुड़। हापुड़ में रुपये निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक महिला व उसके साथियों ने थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये ठग लिए। ठगी को अंजाम देने के लिए महिला ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर पीड़ित को अपने जाल में फंसाया।
इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम में एक महिला व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
थाना पिलखुवा के छिपीवाड़ा तीन मूर्ति के पास रहने वाले संजीव कुमार सैनी कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती अंजलि शर्मा नामक एक महिला से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की मैसेज के जरिए बीच बातचीत होने लगी।
इसके बाद दोनों वाट्सऐप पर बात करने लगे। फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई। कुछ दिन पहले अंजलि शर्मा ने बताया कि वह जलोरा पोर्टल नामक वित्तीय निवेश फर्म में काम करती है। उसने पीड़ित से उसकी फर्म में रुपये निवेश करने के लिए गया। रुपये निवेश कर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया। इस पर पीड़ित ने फर्म में रुपये निवेश कर दिए। शुरू में उसे अच्छा मुनाफा दिया गया।
अंजली व उसके अज्ञात साथियों के कहने पर पीड़ित ने उसकी फर्म में करीब 50 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब उसने धनराशि निकालने का प्रयास किया, तो संभव नहीं हो पाया। इसके बाद पीड़ित को ठगी का पता चला। मामले में पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम में तहरीर दी।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में नामजद व अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिन बैंक खातों में रुपये निवेश किए गए हैं। उनके अधार पर आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।