Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Crime: घर घुसकर महिला को पीटा और कपड़े फाड़े, धमकी भरे कॉल से दहशत में पीड़िता

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 01:55 PM (IST)

    हापुड़ में एक मोहल्ले में कुछ लोगों ने एक महिला के घर में घुसकर उसे पीटा और छेड़छाड़ की। पीड़िता ने केशव नगर चौकी में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में कोतवाली में तहरीर देने पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी तलाश कर रही है। आरोप है कि आरोपितों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

    Hero Image
    घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की गई।

    केशव त्यागी, हापुड़। हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में कुछ आरोपितों ने घर में घुसकर एक महिला को बेरहमी से पीटा। उसके कपड़े फाड़ दिए और छेड़छाड़ की। घटना की जानकारी देने पर चौकी की पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस मामले में कोतवाली में तहरीर देकर पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नगर के एक मोहल्ले की महिला ने बताया कि मोहल्ले के ही रिंकल, कुक्की, शिवानी और संजना पीड़िता व उसके परिजन से रंजिश मानते आ रहे हैं। रंजिश को लेकर 21 अगस्त 2025 को सुबह करीब चार बजे चारों आरोपित उसके घर में जबरन घुस आए। पीड़िता को अकेला पाकर आरोपितों ने लात-घूंसे और डंडों से उस पर हमला किया।

    बताया कि रिंकल और कुक्की ने गलत नियत से पीड़िता के कपड़े फाड़े और अश्लील हरकत की। शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा होने लगे, जिसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस हमले में पीड़िता को गंभीर चोटें आई थीं।

    धमकी भरे फोन कॉल से भयभीत पीड़िता

    घटना के बाद भी आरोपितों का दुस्साहस कम नहीं हुआ। आरोपितों ने बार-बार फोन कॉल पर पीड़िता को धमकी दी। धमकी में आरोपितों ने कहा कि अभी उसकी पिटाई कम हुई है, अगली बार जान से मार देंगे। इस धमकी ने पीड़िता और उसके परिवार में दहशत पैदा कर दी है।

    शिकायत पर होती कार्रवाई तो नहीं होती घटना

    पीड़िता ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले 24 अगस्त 2025 को केशव नगर चौकी पर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर, पुलिस समय से कार्रवाई करती तो उसके साथ यह घटना नहीं होती। न्याय के लिए पीड़िता ने 28 अगस्त 2025 को कोतवाली हापुड़ नगर थाने में तहरीर दी।

    यह भी पढ़ें- ये किसी की पत्नी नहीं मेरी प्रेमिका है, हमारे बीच में कोई आया तो... हैरान कर देगी ये लव स्टोरी

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।