Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश ने रोकी हापुड़ में पेयजल परियोजना, मोहल्लों में पानी की किल्लत

    हापुड़ में जल निगम नगरी द्वारा 12 वार्डों के 14 मोहल्लों में पेयजल पाइपलाइन बिछाने का काम बारिश के कारण दो महीने से रुका हुआ है। इससे पेयजल आपूर्ति में देरी हो रही है। जून में शुरू हुआ ट्यूबवेल लगाने का काम भी बाधित है जिससे लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने 15 सितंबर से काम फिर शुरू होने की उम्मीद जताई है।

    By mukul mishra Edited By: Rajesh Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:53 PM (IST)
    Hero Image
    हापुड़ में पेयजल पाइपलाइन बिछाने का काम बारिश के कारण दो महीने से रुका हुआ है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हापुड़। जल ​​निगम नगरी को नगर पालिका क्षेत्र के 12 वार्डों के 14 मोहल्लों में पेयजल पाइप लाइन बिछानी है। पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है, लेकिन बारिश के कारण यह काम करीब दो माह से बीच में ही अटका हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने में देरी हो रही है। ऐसे में चिह्नित मोहल्लों में लोगों को पेयजल आपूर्ति के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, बारिश थमने के बाद अधिकारी 15 सितंबर से रुके काम को फिर से शुरू करने का दावा कर रहे हैं।

    जल निगम नगरी ने जून माह में करीब 26 करोड़ रुपये से रामपुर रोड पर दो ट्यूबवेल लगाने के लिए बोरिंग का काम शुरू कराया था। इसके साथ ही 12 वार्डों के 14 मोहल्लों में 77 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछाने, पानी की टंकी निर्माण और करीब दस हजार नए पानी के कनेक्शन देने के लिए भी चिह्नांकन किया गया था।

    इसी बीच जुलाई माह में मानसून आ गया और बारिश शुरू हो गई। जो अब तक नहीं रुक रही है। ऐसे में लगातार बारिश के कारण निगम अधिकारी खुदाई नहीं करवा पा रहे थे। जिससे पूरा काम बीच में ही रुक गया।

    12 वार्डों के 14 मोहल्लों के लोगों को पानी की और किल्लत न झेलनी पड़े, इसके लिए शुरू हुआ ट्यूबवेल लगाने का काम भी बीच में ही रुक गया। ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि जून में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस साल के अंत तक उनकी पानी की किल्लत दूर हो जाएगी, लेकिन अभी तक पेयजल लाइन बिछाने के लिए खुदाई भी शुरू नहीं हुई है। बारिश के कारण यह काम दो महीने लेट हो गया है। ऐसे में लोगों को लंबे समय तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।

    पानी में बदबू और कम प्रेशर की समस्या का होगा समाधान

    कुछ मोहल्ले ऐसे हैं जहां पानी की लाइन काफी पुरानी हो चुकी है। जिससे लोगों की शिकायत रहती है कि पानी में बदबू के साथ-साथ उन्हें कम प्रेशर की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे मोहल्लों की पुरानी लाइन की जगह नई लाइन बिछाई जानी है। जिससे लोगों की शिकायतों का भी समाधान हो जाएगा। लेकिन बारिश के कारण लोगों को अभी कुछ और इंतज़ार करना होगा।

    इन वार्डों के मोहल्लों में होना है काम

    जल निगम नगरीय की अमृत योजना 2.0 के तहत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या दो, छह, नौ, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 26, 39 और 40 में पाइपलाइन बिछाने का काम होना है। इन वार्डों में चमरी, बैंक कॉलोनी, लज्जापुरी, आदर्शनगर कॉलोनी, गणेशपुरा, हर्ष विहार, शिवगढ़ी, राजीव विहार, गांधी विहार, अलीनगर, करीमपुरा, आवास विकास कॉलोनी, संजय विहार, रफीकनगर, न्यू छज्जूपुरा और भैरों मंदिर के आसपास के मोहल्ले शामिल हैं।

    लगातार हो रही बारिश के कारण खुदाई का काम रोक दिया गया है। पहले खोदे गए गड्ढों में भी बारिश का पानी भर गया है। बारिश रुकने के बाद काम फिर से शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि 15 सितंबर के बाद काम शुरू हो जाएगा।

    - अमीरुल हसन, अधिशासी अभियंता, जल निगम शहरी