हापुड़: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग, बाल-बाल जलने से बचा लाखों का कैश; जांच में जुटे अधिकारी
Hapur Union Bank Fire हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। आग से बैंक को तीन-चार लाख रुपये का नुकसान हुआ लेकिन कैश सुरक्षित रहा। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

केशव त्यागी, हापुड़। हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुदाफरा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बृहस्पतिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग के कारण स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से बैंक में करीब तीन-चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि बैंक में रखा कैश आग की चपेट में आकर नहीं जला।
प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट के कारण आग लगना प्रतीत हो रहा है। अधिकारी आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि गांव मुदाफरा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा स्थित है।
बृहस्पतिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक बैंक की शाखा में आग लग गई। बैंक से आग की लपटें उठती देखकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। जिसके बाद दमकलकर्मी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
दमकलकर्मियों ने पुलिस व ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि, आग कैश और लाकर रूम तक नहीं पहुंची। अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था।
दमकल विभाग की प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट के कारण आग लगना प्रतीत हो रहा है। आग लगने का सटीक कारण जानने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।