Covid Cases in Hapur: फिर डरा रहा कोरोना, हापुड़ में मिले कोरोना के 2 केस; स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
हापुड़ में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं जिनमें एक युवती और एक युवक शामिल हैं। दोनों का दिल्ली में आना-जाना था और बुखार होने पर जांच कराई गई जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने और कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है। चिकित्सकों का कहना है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है सावधानी से बचा जा सकता है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में कोरोना फिर से सक्रिय हो गया है। नगर के मेरठ रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली युवती व शिवपुरी के रहने वाले युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह दोनों ही मरीज का दिल्ली में आना-जाना था।
कुछ दिन से दोनों बुखार से पीड़ित थे। जिसके चलते इनकी कोरोना की जांच कराई गई। मंगलवार को इनके स्वजन के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। साथ ही इन्हें होम क्वारंटाइन कराया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है। एहतियात बरतकर इससे आसानी से बचा जा सकता है।
हापुड़ में कब मिला था कोरोना का पहला केस?
कोरोना का पहला मरीज जिले में दो अप्रैल वर्ष 2020 में मिला था। यह थाइलैंड का रहने वाला था और वह कुराना गांव में जमात के लिए आया हुआ था। जिसके बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था। हालांकि 14 दिन अस्पताल में रहने के बाद वह स्वस्थ होकर चला गया था।
कोरोना वायरल नया होने के चलते लोगों में दहशत का माहौल था और लाकडाउन के चलते लोग घरों में कैद रहे थे। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर में जिले में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया था। इस दौरान कोरोना से 223 मरीजों की मौत हो गई थी।
अब जिले में फिर से सोमवार को कोरोना के दो मरीज मिले हैं। इन मरीजों की एंटीजन किट से जांच की गई तो रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके बाद दोनों की एलाइजा जांच कराने के लिए इनके सैंपल लिए गए।
जांच कराने के लिए मेरठ की आरटीपीसीआर लैब में सैंपल भेजे गए। जिनकी सोमवार को पाजिटिव जांच रिपोर्ट आई। चिकित्सकों के अनुसार दोनों मरीज स्वस्थ हैं। वहीं दूसरी ओर सोमवार को जिला मुख्यालय में ही कर्मचारियों के सैंपल लेकर उनकी जांच कराई गई थी, उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
- जिले में अब तक मिले कोरोना के मरीज - 15095
- कोरोना के चलते हुई मौत - 223
बरतें ये सावधानियां
- घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें।
- घर में हाथों को साबुन से और घर के बाहर सेनिटाइजर से हाथों को साफ करते रहें।
- बिना साफ किए हाथों को मुंह पर न लगाएं।
- भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
- एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें।
- पोष्टिक भोजन का सेवन करें।
- बुखार, खांसी, जुकाम होने पर स्वयं को क्वारंटाइन करें और जांच कराएं।
घबराने की नहीं है आवश्यकता
कोरोना को लेकर किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। जरूरी एहतियात बरतें और कोरोना के नियमों का पालन करें। संदेह होने पर तत्काल सीएचसी या जिला अस्पताल में अपनी जांच कराएं। दोनों मरीज स्वस्थ हैं और दोनों के स्वास्थ्य पर चिकित्सक निगरानी बनाकर रख रहे हैं। - डॉ. सुनील कुमार त्यागी, सीएमओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।