हापुड़ के दो बाईपास बनने से आसान हो जाएगी कांवड़ यात्रा, बाईपास पर वाहन और सर्विस रोड पर चलेंगे कांवड़िये
Kanwar Yatra 2022 दोनों ही बाईपास पर वाहनों का संचालन होगा जबकि सर्विस रोड से कांविड़यों को निकाला जाएगा। कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार का व्यवधान न आए इसके लिए पुलिस अफसरों ने पूरी तैयारी कर ली है।

हापुड़, जागरण संवाददाता। जिले से गुजर रहे दो बाईपास इस बार कांवड़ यात्रा को आसान बनाएंगे। एक बाईपास दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गांव वैठ से शुरू होकर ततारपुर होते हुए निकला है। जबकि दूसरा बाईपास मेरठ-बुलंदशहर हाईवे गांव ततारपुर से निकलकर गांव पांची (मेरठ) से आगे निकला है।
दोनों ही बाईपास पर वाहनों का संचालन होगा, जबकि सर्विस रोड से कांविड़यों को निकाला जाएगा। कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार का व्यवधान न आए इसके लिए पुलिस अफसरों ने पूरी तैयारी कर ली है। सावन मास कुछ ही दिनों में प्रारंभ होने जा रहा है।
इस मास में बड़ी संख्या में शिवभक्त अपने आराध्य को मनाने के लिए गंगोत्री, हरिद्वार, ब्रजघाट से गंगा का पावन जल लेकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
पुलिस ने इस कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए पहले से ही रूट डायवर्जन की व्यवस्था बना ली है। भारी वाहनों का प्रवेश अलग-अलग स्थानों से किया जाना है। शिवभक्तों की यात्र को जिले से गुजर रहे दो बाईपास बेहद सरल बनाने का काम करेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। इस बार जिले में बने दो बाईपास कांवड़ यात्रा को सरल बनाने का काम करेंगे। क्योंकि दिल्ली और मुरादाबाद की ओर आने-जाने वाहनों का पहले ही रूट डायवर्जन चार्ट तैयार कर लिया गया है। सड़क पर एक तरफ शिवभक्त चलेंगे और दूसरी तरफ वाहन।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।