Hapur News: टोल शुल्क के लिए टोलकर्मी ने कार ड्राइवर की अंगुली से निकाली सोने की अंगूठी, सामने आई CCTV कैमरे की फुटेज
हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर फास्टैग से टोल न कटने पर टोलकर्मी ने कार चालक से सोने की अंगूठी उतरवा ली। मामला पुलिस तक पहुंचने पर अंगूठी वापस दिलाई ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हापुड़। इन दिनों टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों की मनमानी जारी है। आए-दिन टोल शुल्क को लेकर मारपीट के मामले आ रहे। अब पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें फास्टैग से टोल शुल्क न कटने पर टोलकर्मियों ने कार के चालक के हाथ की अंगुली से सोने की अंगूठी उतरवा ली।
यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला एसपी के पास पहुंचा तो पुलिस ने टोलकर्मियों को हड़काते हुए अंगूठी वापस दिलाई। मगर, अभी तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
फास्टैग से टोल शुल्क नहीं कटने पर आगे नहीं जाने दिया
आवास विकास कॉलोनी के अधिवक्त दीपक चौहान ने बताया कि गांव का आसिम उनके पास काम करता है। एक जून की रात आसिम उनकी कार लेकर उनके छोटे गौरव चौहान को दिल्ली हवाई अड्डे से लेने जा रहा था। रात के करीब साढ़े 11 बजे वह थाना पिलखुवा क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचा। किसी कारण वश फास्टैग से टोल शुल्क नहीं कटा। इस पर टोलकर्मियों ने कार को आगे नहीं जाने दिया।
टोलकर्मियों ने आसिम से टोल शुल्क के रुपये मांगे। इस पर आसिम ने रुपये न होने की बात कही। इस पर टोलकर्मियों ने उसके हाथ की अंगुली से सोने की अंगूठी उतरवा ली। अंगूठी को टोलकर्मी ने अपने पास रख लिया। जिसके बाद आसिम कार लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचा। वहां से वापस लौटने के बाद आसिम ने मामले की जानकारी उन्हें दी।
एसपी ने कही जांच कर कार्रवाई की बात
उन्होंने मंगलवार को मामले की शिकायत थाना पिलखुवा पुलिस से की। इस पर पुलिस ने टोलकर्मियों को हड़काते हुए सोने की अंगूठी को वापस दिया दिया। मामले में उन्होंने एसपी से शिकायत की है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले की आधिकारिक स्तर से जांच कराई जाएगी। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।