Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hapur News: युवक ने किशोरी का किया अपहरण, लड़की की तलाश में जुटी पुलिस

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 14 Jun 2025 12:57 PM (IST)

    हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र से एक किशोरी के लापता होने की खबर है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्षीय बहन 7 मई 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। जांच में पता चला कि शिवम नामक युवक उसका अपहरण करके ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लड़की की तलाश जारी है।

    Hero Image
    हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र से एक किशोरी के लापता होने की खबर है। सांकेतिक तस्वीर

    केशव त्यागी, हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि सात मई 2025 को उसकी 17 वर्षीय बहन संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई।

    मामले की जानकारी होने पर पीड़िता व उसके परिजनों ने बहन की तलाश शुरू कर दी। संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी बहन का कोई सुराग नहीं लगा। तलाश के दौरान पता चला कि गांव मोहम्मदपुर का शिवम उसकी बहन का अपहरण कर फरार हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

    पीड़िता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। मामले में बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम लड़की की तलाश में जुटी है।

    जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।