हापुड़ में 4 दिन तक बंद रहेगा ये रेलवे फाटक, वाहन चालकों को झेलनी पड़ेगी परेशानी
गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ में स्याना मार्ग रेलवे लाइन की मरम्मत के कारण 51 सी फाटक चार दिनों तक बंद रहेगा। स्टेशन अधीक्षक शिवमूर्ति सिंह ने बताया कि रोड स ...और पढ़ें
-1765360790749.webp)
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर में नगर से स्याना मार्ग रेलवे लाइन की मरम्मत के कारण 51 सी फाटक पर चार दिनों तक आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। जिसके चलते वाहन चालक और राहगीरों को लंबा फेर काटकर वैकल्पिक मार्गों से होकर आना जाना पड़ेगा।
स्टेशन अधीक्षक शिवमूर्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया स्याना मार्ग स्थित रेलवे फाटक संख्या 51 सी की रोड सरफेस अत्यंत खराब हो गई है। इस गेट की रोड मरम्मत का कार्य 10 तारीख की सुबह सात बजे बंद हो जाएगा और 13 तारीख की सुबह सात बजे तक कार्य पूरा कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में रेलवे फाटक 51 सी को चार दिन के लिए बंद रखा जाएगा। जिसके चलते राहगीरों को बदरखा फ्लाईओवर या अल्लाबख्शपुर फाटक से होकर आवागमन करना पड़ेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।