Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 नौजवान लड़के और गोपाल का बर्थडे... वायरल हो गया इनका ऐसा वीडियो, अब जिंदगीभर नहीं भूलेंगे वो रात

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 02:27 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गोपाल नामक युवक के जन्मदिन पर नौ युवकों ने सड़क पर तलवार से केक काटकर हुड़दंग मचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी नौ युवकों को हिरासत में ले लिया। तलवार से केक काटना और सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करना इन युवकों को भारी पड़ा और उन्हें हवालात में रात गुजारनी पड़ी।

    Hero Image
    पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर जेल में बंद किया। फोटो- जागरण

     केशव त्यागी, हापुड़। क्या आपने कभी सोचा है कि एक साधारण जन्मदिन पार्टी में हुड़दंग मचाना और सड़क पर तलवार से केक काटना आपके गले की फांस बन जाएगा? ठीक ऐसी ही थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला पन्नापुरी की तंग गलियों में रविवार रात हुआ। जहां गोपाल नामक युवक का जन्मदिन मनाने पहुंचे युवकों ने ऐसी ही धूम मचाई गई। मगर, तलवार से केक काटने के स्टाइलिश अंदाज का वीडियो बन गया। जिसके वायरल होने पर नौ दोस्तों को रात हवालात की में गुजारनी पड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला नई पन्नापुरी के विवेक, विकास, बसु, कृष्ण, अनुराग, गोपाल, उज्जवल, अनिकेत और मनीष युवाओं ने बीच सड़क पर आतिशबाजी की और चाकू की जगह चमचमाती तलवार से केक को दो हिस्सों में चीर दिया।

    मामले में वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपित उत्साह में झूम रहे थे। मगर, पड़ोसियों की शिकायत और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।

    एसपी ज्ञानंजय सिंह ने इसे गुंडागर्दी का संदेश मानते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। जिसके बाद पुलिस ने विवेक, विकास, बसु, कृष्ण, अनुराग, गोपाल, उज्जवल, अनिकेत और मनीष को हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया।

    थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि यह सार्वजनिक स्थान पर अवैध हथियार का प्रदर्शन और शांति भंग करने का मामला है। ऐसी घटनाएं युवाओं को गलत संदेश देती हैं। युवाओं के खिलाफ कई कार्रवाई की जाएगी।