Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में सपा नेता के भतीजे को मारीं तीन गोलियां, कपड़ा व्यापार के विवाद में अंजाम दिया हमला

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:07 PM (IST)

    हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में कपड़े के व्यापार में विवाद के चलते सपा नेता के भतीजे पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी। घायल युवक को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने व्यापारिक रंजिश का आरोप लगाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    बाइक सवार सपा नेता के भतीजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन गोली लगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, हापुड़। कपड़े के व्यापार के विवाद के चलते बाइक सवार चार बदमाशों ने थाना हाफिजपुर क्षेत्र के नवादा अंडरपास के निकट दूसरी बाइक पर सवार सपा नेता के भतीजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

    इस दौरान युवक को तीन गोली लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उधर, वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नगर के गढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में चार आरोपितों पर आरोप लगा स्वजन ने थाने में तहरीर दी है। विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान के याद इलाही ने बताया कि वह सपा के वरिष्ठ नेता हैं। उनका भतीजा मनसाद की पुरानी चुंगी पर चाय की दुकान करता है।

    इसके साथ वह गढ़ गेट के रहने वाले चार युवकों के साथ कपड़ों का व्यापार भी करता है। शुक्रवार रात मनसाद अपने दोस्त जमालुद्दीन के साथ बाइक पर सवार होकर थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव नवादा में अपने दोस्त जीतू के घर जा रहा था।

    गांव नवादा अंडरपास के निकट पहुंचने पर बाइक सवार चार बदमाशों ने उसकी बाइक को रोकने का प्रयास किया। विरोध पर बदमाशों ने मनसाद पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

    इस दौरान दो गोली पेट व एक गोली उसकी जांघ में लगी और वह लहूलुहान हो गया। गमीनत रही कि जमालुद्दीन को गोली नहीं लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

    जमालुद्दीन ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों व राहगीरों को मौके पर बुलाया। साथ ही पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल मनसाद को नगर के गढ़ रोड स्थित अस्पताल ले गए।

    मामले की जानकारी पर मनसाद के स्वजन भी अस्पताल पहुंचे। इसी बीच एएसपी विनीत भटनागर व सीओ पिलखुवा अनीता सिंह भी मौके पर पहुंच गई। उधर, स्वजन ने मनसाद की हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

    स्वजन बोले व्यापार की रंजिश के चलते मारी गोली

    अस्पताल में पहुंचे स्वजन ने वारदात को लेकर रोष जाहिर किया। स्वजन ने बताया कि कपड़े के व्यापार में मनसाद का गढ़ गेट के रहने वाले चार युवकों से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते आरोपियों ने स्वयं या अन्य बदमाशों से मनसाद पर जानलेवा हमला कराया है।

    उन्होंने बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। अधिकारियों ने किसी तरह स्वजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। उधर, मनसाद के साथ हुई घटना की जानकारी पर उसकी माता शकीना, पिता हाजी अब्बास, पत्नी शबनम और अफसान का रो-रोकर बुरा हाल है।

    सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश

    वारदात के बाद एसपी ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस की तीन टीमों का गठन किया। पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

    सर्विलांस की मदद से भी हमलावरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- एम्स दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू, मरीजों और तीमारदारों को आने-जाने में होगी सुविधा