Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur: अनियंत्रित कार की टक्कर से दुकानदार की उपचार के दौरान मौत, शव पोस्टमार्टम को भेजा, जांच में जुटी पुलिस

    By Kesav TyagiEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 09:44 PM (IST)

    हादसे में घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।पुलिस ने कार कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल अभी तक मामले में तहरीर नहीं दी गई है।

    Hero Image
    अनियंत्रित कार की टक्कर से दुकानदार की उपचार के दौरान मौत

    धौलाना, संवाद सहयोगी। कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर बास्का रविवार को एक अनियंत्रित कार के चालक ने अपनी दुकान के बाहर बैठे दुकानदार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल अभी तक मामले में तहरीर नहीं दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर

    गांव नारायणपुर बास्का के चंद्रपाल (60 वर्षीय) अपने घर पर ही किराना की दुकान करते थे। रविवार शाम को दुकान के बाहर वह चारपाई डालकर उस पर बैठे थे। इस दौरान गुलावठी की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

    कार को पुलिस ने कब्जे में लिया

    स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाने के साथ पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर चालक को थाने ले गई। उधर, उपचार के दौरान दुकानदार की मौत हो गई।सूचना पर दुकानदार के स्वजन में कोहराम मच गया।थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।