रोटरी हापुड़ कैंसर सोसायटी और गैस्ट्रोएंट्रोलाजी लैब का शुभारंभ, महंगे इलाज के अभाव में नहीं जाएगी जान
हापुड़ के आरोग्य अस्पताल में रोटरी कैंसर सोसाइटी और गैस्ट्रोएंट्रोलाजी लैब शुरू होने से मरीजों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कैंसर सोसायटी का उद्घाटन किया। डॉ. पराग शर्मा ने बताया कि इसका लक्ष्य कैंसर का सस्ता इलाज उपलब्ध कराना है जिसमें 20 डॉक्टरों की टीम काम करेगी। गैस्ट्रोएंट्रोलाजी लैब में एंडोस्कोपी सहित कई आधुनिक सुविधाएँ मिलेंगी।
जागरण संवाददाता, हापुड़: आनंद विहार स्थित आरोग्य अस्पताल में रविवार को रोटरी हापुड़ कैंसर सोसायटी व गैस्ट्रोएंट्रोलाजी लैब का आरंभ किया गया।
इनके आरंभ होने से जिले के मरीजों को दूसरे जिलों या राज्यों में जाकर अपना उपचार कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्हें जिले में ही बेहतर व सस्ता उपचार मिल सकेगा।
कैंसर सोसायटी का आरंभ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी द्वारा रीबन काटकर किया गया। अस्पताल के चेयरमैन डाॅ. पराग शर्मा ने बताया कि कैंसर के मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है।
जबकि बड़े शहरों के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज काफी जटिल और महंगा हो गया है। इस समस्या को देखते हुए रोटरी हापुड़ कैंसर सोसायटी का गठन किया गया है। जिसका मकसद होगा कि कैंसर की जांच व इलाज को विश्वस्तर मानकों पर सरल, सुलभ एवं सस्ता किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस सोसाइटी में करीब 20 चिकित्सकों की टीम होगी। जिसमें एम्स दिल्ली में प्रशिक्षित आकोलाजिस्ट डा. प्रफुल पांडे लीड करेंगे। कैंसर की सभी प्रकार की सर्जरी अनुभवी टीम द्वारा किया जा सकेगा।
कीमोथेरेपी, टारगेट थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी की जा सकेगी और रेडियोथेरेपी का भी प्रावधान होगा। गैस्ट्रोएंट्रोलाजी लैब का गैस्ट्रोएंटेरोलाजिस्ट डाॅ. नित्यानंद शर्मा एवं डाॅ. पराग शर्मा ने सयुंक्त रूप से आरंभ किया।
डाॅ. पराग शर्मा ने बताया कि लैब में जिसमे एंडोस्कोपी, कैप्सुलर एंडोस्कोपी, ईवीएल, ईआरसीपी, कोलोनोस्कोपी, मेनोमेट्री, फायरब्रोस्कैन इत्यादि की सुविधा होगी।
इस दौरान डाॅ. विपन गुप्ता, रोटरी क्लब के सचिव प्रदीप त्यागी, दीपक अग्रवाल, अस्पताल के डायरेक्टर अनुराग शर्मा, विवेक शर्मा, डा. राहुल शर्मा, अभिषेक कौशिक, आईआईए से विजय शंकर शर्मा, अरेंद्र चौधरी, अतुल शर्मा, पंकज सिंघल आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।