Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Crime: दिनदहाड़े महिला की कनपटी से तमंचा सटाकर तीन लाख का माल लूटा

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 04:24 PM (IST)

    हापुड़ में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक महिला को तमंचे के बल पर आतंकित किया और 1.10 लाख रुपये समेत तीन लाख का माल लूट लिया। महिला के पति और ससुर बैंक से रुपये निकालकर लाए थे। पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि बदमाश महिला को नाम से जानते थे जिससे अंदेशा है कि उन्होंने बैंक से ही पीछा किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बदमाशों ने महिला की कनपटी से तमंचा सटाकर तीन लाख का माल लूटा। जागरण

    केशव त्यागी, हापुड़। हापुड़ जिले में खाकी को चुनौती देकर बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा सटाकर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की महिला को आतंकित किया।

    महिला के साथ मारपीट की और तमंचे की नोक पर उसे रखकर घर से 1.10 लाख रुपये समेत करीब तीन लाख रुपयों का माल लूट लिया और फरार हो गए।

    वहीं, दिन रात गश्त का दावा करने वाली पुलिस को बदमाशों की भनक तक नहीं लगी। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है।

    गांव उपैड़ा की शिवानी ने बताया कि वह अपने पति भारत भूषण, सास राकेश, ससुर सुरेंद्र सिंह, पुत्री निहारिका व परी के साथ रहती है। बुधवार सुबह उसके पति व ससुर घर से रुपये निकालने के लिए बैंक गए थे। बैंक से उन्होंने 1.10 हजार रुपये निकाले और घर आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद वह किसी काम के सिलसिले में घर से चला गया। दोपहर करीब दो बजे वह पुत्री को दुकान से समोसा दिलाकर उसकी चाची के घर छोड़ा था। इसके बाद वह अपने घर आ रही थी। घर के मुख्य दरवाजे पर पहुंचते ही एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे।

    आरोपितों ने बैंक का कर्मचारी बताकर उसे अपनी बातों में उलझा लिया। इसी बीच एक बदमाश ने पीड़िता की कनपटी पर तमंचा सटा दिया। शोर मचाने पर गोली से उड़ाने की धमकी दी।

    डर के कारण पीड़िता शोर नहीं मचा सकी। इसी बीच बदमाश ने महिला के मुंह पर तमाचा जड़ दिया और उसे घर के अंदर ले आए। बदमाशों ने तमंचे के बल पर पीड़िता को आतंकित किया।

    इसके बाद तमंचे की नोक पर घर में रखे 1.10 लाख रुपये, सोने के कुंडल, एक अंगूठी समेत अन्य लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। इसके बाद महिला ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। उधर, घर के बाद शिवानी की हालत बिगड़ गई। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    कहां गश्त कर रही है पुलिस

    घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने डायल-112 के साथ थाना पुलिस को दी। दिलचस्प बात है कि बदमाशों का हुलिया व उनकी बाइक की जानकारी पुलिस को दी गई। फिर भी बदमाशों को पकड़ा नहीं जा सका। इस घटना के बाद पुलिस गश्त, डायल-112 की तैनाती व पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

    बदमाश जानते थे महिला का नाम

    दिलचस्प बात यह है कि घर के बाहर रुकने के बाद बदमाशों ने महिला को उसके नाम से पुकारा। अंदेशा है कि बैंक गए महिला के पति की बदमाशों ने रेकी की थी। पीछा करते हुए बदमाश पीड़िता के घर तक आ पहुंचे। संभवत ग्रामीणों से ही बदमाशों ने महिला व उसके परिवार के बारे में जानकारी भी की। जिसके बाद शातिराना ढंग से वारदात को अंजाम दिया।

    जल्द वारदात का पर्दाफाश करने का दावा

    घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। महिला और उसके स्वजन के बयान दर्ज किए। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर मिली है। घटनास्थल की छानबीन के साथ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।