हापुड़ वालों के लिए गुड न्यूज, 1.5 करोड़ रुपये में बनेंगी नई सड़कें; जलभराव से मिलेगी राहत
हापुड़ नगर पालिका शहर के विभिन्न मोहल्लों में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से सड़कों और नालियों का निर्माण कराएगी। अधिकारियों ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और बोर्ड बैठक में स्वीकृति का इंतजार है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा जिससे लोगों को टूटी सड़कों और जलभराव से मुक्ति मिलेगी।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में नगर पालिका द्वारा डेढ़ करोड़ रुपये से शहर के कई मोहल्लों में सड़कों व नालियों का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए अधिकारियों द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही नगर पालिका की बोर्ड बैठक का आयोजन होने जा रहा है। बोर्ड बैठक में निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलते ही मोहल्लों में नालियों व सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
बताया गया कि 9 जुलाई को बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ था। उस बोर्ड बैठक में सभासदों ने विभिन्न आरोप लगाते हुए विकास कार्यों पर मुहर नहीं लगाई थी। जिसके कारण नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। फिलहाल संसद व विधानसभा सत्र चल रहे हैं, ऐसे में पालिका की बोर्ड बैठक नहीं हो सकती है।
यदि संसद सत्र खत्म होने के बाद विधानसभा सत्र के शुरू होने में कुछ दिन शेष रहते हैं तो फिर नगर पालिका के अधिकारी बोर्ड बैठक कराएंगे। ऐसे में अधिकारियों ने विकास कार्यों से संबंधित कई कार्यों को दस्तावेज संबंधी प्रक्रिया पूरी कर ली है। बोर्ड बैठक से स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू होने से आमजन को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। टूटी सड़कों और जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
मोहल्ला इंद्रगढ़ी में 19.84 लाख रुपये से कई गलियों की नाली व इंटरलाकिंग सड़क, 31.11 लाख से दस्तोई रोड मोहल्ला आदर्श नगर की गली नंबर पांच की सहायक गलियां, 23.89 लाख से मोहल्ला करीमपुरा के पास अनीशा नगर नई बस्ती की गलियों में नाली व इंटरलाकिंग सड़क, 39.02 लाख से मोती कालोनी में नाली व सड़क का कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा 18.71 लाख से मोहल्ला पीरबाउद्दीन में नाली व आरसीसी सड़क बनेगी।
इसके अलावा 38.60 लाख से चमरी फाटक के पास पानी की टंकी से लेकर सड़क के दायीं ओर मोदीनगर रोड के पास मोड़ तक, मोदीनगर रोड पर बांयी ओर सुभाष डक के पास से सागर प्रापर्टीज के पास तक और लाख से मोदीनगर रोड पर बांयी ओर यामीन के घर के पास से हर्ष विहार मोड़ तक नाले का निर्माण कराया जाएगा।
इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। जल्द ही बोर्ड बैठक की तिथि तय कर ली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।