बुझ गया घर का चिराग: युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम
हापुड़ के बाबूगढ़ कट के पास दो बाइकों की टक्कर में एक युवक दीपक की मौत हो गई। वह फैक्ट्री में काम करता था और दवाई लेने जा रहा था। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित चालक की तलाश जारी है। परिवार में मातम छाया है।
जागरण संवाददाता, बाबूगढ़ (हापुड़)। हापुड़ में थाना क्षेत्र के पुराने हाईवे पर बाबूगढ़ कट के पास रविवार की सुबह दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर स्वजन में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित बाइक सवार की तलाश करनी शुरू कर दी है। वहीं दुर्घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई, जो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है।
बाबूगढ़ के उपेड़ा गांव का रहने वाला दीपक शर्मा हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की सेंचुरी फैक्ट्री में नौकरी करता था। वह रविवार की सुबह अपने खेतों में फसल के लिए दवाई लेने बाबूगढ़ छावनी जा रहा था। जैसे ही वह पुराने हाईवे पर बाबूगढ़ कट के पास पहुंचा, उसकी बाइक की एक अन्य बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं, इसकी सूचना आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को दी और घायल को अस्पताल में लेकर पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही पिता चंद्र किशोर शर्मा, भाई प्रिंस शर्मा, बहनें निक्की व प्रियंका और मां सुनीता में कोहराम मच गया। अस्पताल में सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपित बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।