Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में चितौली मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आए पिता-पुत्र, ड्राइवर गाड़ी पर खो गया काबू

    हापुड़ में केशव त्यागी के अनुसार काम से लौट रहे पिता-पुत्र को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है।

    By Jagran News Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Tue, 12 Aug 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायल हो अस्पताल में भर्ती कराया।

    केशव त्यागी, हापुड़। काम से घर लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को कोतवाली क्षेत्र के चितौली कट के पास अनियंत्रित कार के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में पिता की मौत हो गई। जबकि, पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता के शव कब्जे में ले लिया एवं घायल पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में स्वजन ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के चितौली मार्ग ठेके के पीछे रहने वाला गुफरान(45 वर्षीय) वेल्डिंग का काम करता था। वह पत्नी अमीरजहां, पुत्र फरहान, माज, पुत्री सकीना व सोफिया के साथ रहता था।

    सोमवार देर रात वह रामपुर रोड़ पर पुत्र फरहान के साथ वेल्डिंग का काम कर रहा था। देर रात पिता-पुत्र स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

    चितौली कट के पास पहुंचने पर अनियंत्रित कार के अज्ञात चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। फरहान ने  बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिता कई फिट हवा में उछलकर सड़क पर गिर गए। इस हादसे में वह भी घायल हो गया।

    पिता का सिर सड़क पर लगा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुफरान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।

    वहीं, फरहान को अस्पताल भिजवाया गया। बाद में स्वजन मोर्चरी पहुंचे और गुफरान के शव से लिपटकर विलाप करने लगे। 

    स्थानीय लोगों ने बताया कि गुफरान के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक है। उसकी मौत से परिवार पर आर्थिक संकट के बादल भी मंडराने लगे हैं।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।