Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid in Hapur: 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया जेई, पूछताछ के लिए साथ ले गई टीम

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 01:47 PM (IST)

    हापुड़ में एंटीकरप्शन टीम ने पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई अशोक कुमार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बाबूगढ़ सिमरौली में हुई इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। एंटीकरप्शन ब्यूरो अब जेई अशोक कुमार पर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगा।

    Hero Image
    हापुड़ में जेई 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ जनपद में भाजपा कार्यकर्ता व ठेकेदार से 50 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने पीडब्ल्यूडी में कार्यरत जेई को गिरफ्तार किया है। जबकि, एई टीम को चकमा देकर मौके से भाग निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आरोपी जेई की गिरफ्तारी बाबूगढ़ क्षेत्र के सिमरौली गांव में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के अंदर जूनियर इंजीनियर कक्ष से की गई है। टीम आरोपी जेई को लेकर मेरठ के लिए रवाना हो गई है। थाना बाबूगढ़ में जेई व एई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। टीम फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

    थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शिवाया के संदीप कुमार उर्फ संजू राणा ने बताया कि वह भाजपा कार्यकर्ता हैं। वह पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी का काम करते हैं। मई माह में उन्हें पीडब्लूडी के जरिए सड़क निर्माण का टेंडर मिला था। उन्होंने पिलखुवा में सड़क बनाई थी। जून माह काम खत्म हो गया था।

    इसके बाद उन्होंने अपने करीब 4.50 लाख रुपये के भुगतान के संबंध में बिल पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में लगाए थे। पांच अगस्त 2025 को वह बिल पास कराने के संबंध में पीडब्ल्यूडी के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जेई अशोक कुमार से मुलाकात की। जेई ने बिल पास करने के नाम पर उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

    बताया कि आठ अगस्त को दोबारा वह पीडब्ल्यूडी के कार्यालय पहुंचे। जहां जेई ने उसे एई संजय कुमार से मिलने भेजा। एई ने भी रिश्वत देने का दबाव बनाया। इसके बाद पीड़ित रिश्वत के रुपये देने के लिए तैयार हो गया। रक्षाबंधन के त्यौहार के बाद पीड़ित ने रुपये देने का आश्वासन दिया और वहां से घर लौट आया।

    इसके बाद उसने एंटी करप्शन मेरठ की टीम से शिकायत की। जिसके बाद टीम ने जिले के उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। मंगलवार सुबह कार्रवाई के लिए टीम ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास डेरा डाल दिया।

    टीम के कहने के मुताबिक, मंगलवार करीब 11 बजे संदीप कुमार रिश्वत के रुपये लेकर पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में पहुंचा। जेई व एई ने उसे जूनियर इंजीनियर कक्ष में बुलाया। जहां पीड़ित ने आरोपी जेई को रिश्वत के रुपये दे दिए। इसी बीच एंटी करप्शन की टीम ने जेई को रंगे हाथ दबोच लिया।

    वहीं, एई संजय कुमार मौके से फरार हो गया। इसके बाद आरोपित को टीम थाना बाबूगढ़ लेकर पहुंची। जहां कई घंटे तक उससे पूछताछ की गई। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। टीम आरोपी जेई को अपने साथ मेरठ ले गई है। जहां उसे एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    खुलेआम जेई व एई करते थे उगाही

    एंटी करप्शन टीम के ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है कि आरोपी जेई व एई खुलेआम रिश्वत लेते थे। संपूर्ण जांच में आरोपी व पीडब्ल्यूडी के अन्य कुछ कर्मियों के कारनामे भी उजागर हो सकते हैं। पूछताछ में जो भी जानकारी मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।