Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में तीन अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज, आरोपियों ने फैलाया था भय का माहौल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:47 PM (IST)

    हापुड़ पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। ये अपराधी संगठित गिरोह बनाकर ठगी धोखाधड़ी और मारपीट जैसे अपराधों को अंजाम देते थे जिससे क्षेत्र में भय का माहौल था। गिरोह का सरगना दीपक कुमार है जबकि अंकित कुमार सिंह और उपदेश कुमार यादव प्रमुख सदस्य हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

    Hero Image
    तीन शातिर अपराधियों पर गैंग्स्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इन अपराधियों ने संगठित गिरोह बनाकर ठगी, धोखाधड़ी, और मारपीट जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देकर क्षेत्र में भय का माहौल बना रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि गैंग का सरगना जिला हरदोई के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रगति नगर का दीपक कुमार है। जबकि, जिला हरदोई के कोतवाली नगर क्षेत्र के पाम असौली सुरासा का अंकित कुमार सिंह और सीतापुर के थाना रामकोट के नंदा पूर्वा सरायघाट का उपदेश कुमार यादव गिरोह के प्रमुख सदस्य हैं। तीनों मिलकर सामाजिक, भौतिक और आर्थिक लाभ के लिए अपराध करते थे, जिससे स्थानीय जनता में दहशत फैली हुई थी।

    यह गिरोह संगठित रूप से ठगी, धोखाधड़ी, और मारपीट जैसे अपराधों में लिप्त था। इनके कृत्यों से क्षेत्र में भय का माहौल था, और लोग डर के कारण इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने या गवाही देने से कतराते थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।