हापुड़ में तीन अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज, आरोपियों ने फैलाया था भय का माहौल
हापुड़ पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। ये अपराधी संगठित गिरोह बनाकर ठगी धोखाधड़ी और मारपीट जैसे अपराधों को अंजाम देते थे जिससे क्षेत्र में भय का माहौल था। गिरोह का सरगना दीपक कुमार है जबकि अंकित कुमार सिंह और उपदेश कुमार यादव प्रमुख सदस्य हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इन अपराधियों ने संगठित गिरोह बनाकर ठगी, धोखाधड़ी, और मारपीट जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देकर क्षेत्र में भय का माहौल बना रखा था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि गैंग का सरगना जिला हरदोई के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रगति नगर का दीपक कुमार है। जबकि, जिला हरदोई के कोतवाली नगर क्षेत्र के पाम असौली सुरासा का अंकित कुमार सिंह और सीतापुर के थाना रामकोट के नंदा पूर्वा सरायघाट का उपदेश कुमार यादव गिरोह के प्रमुख सदस्य हैं। तीनों मिलकर सामाजिक, भौतिक और आर्थिक लाभ के लिए अपराध करते थे, जिससे स्थानीय जनता में दहशत फैली हुई थी।
यह गिरोह संगठित रूप से ठगी, धोखाधड़ी, और मारपीट जैसे अपराधों में लिप्त था। इनके कृत्यों से क्षेत्र में भय का माहौल था, और लोग डर के कारण इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने या गवाही देने से कतराते थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।