Hapur Crime: फ्लाईओवर के पास अवैध तमंचे के साथ संदिग्ध गिरफ्तार, कारतूस भी बरामद
हापुड़ पुलिस ने छिजारसी फ्लाईओवर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गश्त के दौरान पुलिस को एक युवक संदिग्ध लगा और भागने की कोशिश करने पर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ जनपद में कोतवाली पुलिस ने छिजारसी फ्लाईओवर के निकट रविवार रात एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध तमंचा और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। घटना के समार पुलिस टीम वाहन चेकिंग और गश्त का कार्य कर रही थी।
पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान एक पैदल युवक संदिग्ध लगा। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने उसे घेर कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम फरमान उर्फ मेंढक बताया, जो मोहल्ला इस्लामनगर, हापुड़ जनपद का रहने वाला है।
वहीं, तलाशी में उसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस और 80 रुपये नकद बरामद हुए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीस कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।