Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET Exam: अभ्यर्थी ने आधार कार्ड में हेराफेरी कर दो बार दी परीक्षा, ऐसे सामने आया सच

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:20 PM (IST)

    हापुड़ में पीईटी परीक्षा में एक अभ्यर्थी ने आधार कार्ड में हेराफेरी कर दो बार परीक्षा दी। सुनील कुमार प्रजापति नामक इस अभ्यर्थी ने जन्मतिथि बदलकर दो प्रवेश पत्र हासिल किए और मेरठ और हापुड़ में परीक्षा दी। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    आधार कार्ड में हेराफेरी कर दो बार परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी पर मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में आधार कार्ड में हेराफेरी कर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा दो बार परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रविवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में परीक्षा के दौरान अभ्यार्थी सुनील कुमार प्रजापति को पकड़ा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा केंद्र के स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पशु चिकित्साधिकारी सपनावत डाक्टर विनीत शर्मा, ने बताया कि रविवार को द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल में जिला सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारन के उमरी कलां के सुनील कुमार प्रजापति से पूछताछ की गई।

    वहीं, जांच में पता चला कि सुनील ने एक दिन पहले मेरठ में आयोजित परीक्षा में भी भाग लिया था। पूछताछ में अभ्यार्थी ने बताया कि किया कि उसने अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलकर दो प्रवेश पत्र हासिल किए थे।

    यह भी पढ़ें- एक्शन मोड में DM अभिषेक पांडेय, कार्रवाई करते हुए नाले की खुदाई का दिया आदेश

    एक प्रवेश पत्र में उसका नाम सुनील कुमार व जन्मतिथि दो सितंबर 1987 है। जबकि, दूसरे में सुनील कुमार प्रजापति और जन्मतिथि 12 अगस्त 1996 दर्ज है। ऐसा कर उसने दोनों परीक्षाओं में हिस्सा लिया। इस जालसाजी की पुष्टि होने पर उन्होंने कोतवाली में अभ्यार्थी के खिलाफ तहरीर दी।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में अभ्यर्थी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।