Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़: परेड ग्राउंड में एसपी व दारोगा के बीच जमकर हुई गाली गलौज, पिछले आठ घंटे से हिरासत में दरोगा

    By Kesav TyagiEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Fri, 19 May 2023 03:52 PM (IST)

    कई मुकदमों में वादी पक्ष ने दारोगा पर आरोपित पक्ष से मिलीभगत कर धाराएं हटाने का आरोप लगाया था। ऐसा ही आरोप लगाकर गांव देहरा के आसिफ ने एसपी से शिकायत ...और पढ़ें

    Hero Image
    एसपी और दारोगा के बीच गाली गलौज।

    हापुड़, जागरण संवाददाता। नगर के मेरठ पर पुलिस लाइन का परेड ग्राउंड शुक्रवार सुबह उखाड़ा बन गया। ड्यूटी से गैरहाजिर होने के बाद पुलिस लाइन पहुंचे दारोगा को एसपी ने परेड से बाहर कर दिया। इसी बीच एसपी और दारोगा के बीच जमकर गाली गलौज होने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे गुस्साए एसपी ने दारोगा को पुलिस हिरासत कोतवाली भिजवा दिया। पिछले आठ घंटे से दारोगा कोतवाली में बंद है। मामले में प्रतिसार निरीक्षक ने दारोगा के खिलाफ तहरीर दी है लेकिन, अभी तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

    एसपी ने दारोगा को किया था सस्पेंड

    विवेचना में लापरवाही बरतने पर एसपी अभिषेक वर्मा ने थाना धौलाना की चौकी देहरा पर तैनात रहे दारोगा विजय राठी को 26 अप्रैल को निलंबित कर दिया था। दारोगा के पास कई विवेचना काफी समय से लंबित थीं। जिनका वह समय से निस्तारण नहीं कर सके थे। कई बार उन्हें विवेचना निस्तारण के संबंध में कड़े आदेश दिए गए थे। बावजूद इसके उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ।

    कई मुकदमों में वादी पक्ष ने दारोगा पर आरोपित पक्ष से मिलीभगत कर धाराएं हटाने का आरोप लगाया था। ऐसा ही आरोप लगाकर गांव देहरा के आसिफ ने एसपी से शिकायत की थी। प्राथमिक जांच में दारोगा की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। जिसके चलते दारोगा पर कार्रवाई हुई थी।

    एसपी की रिपोर्ट पर दारोगा का सीतापुर हुआ ट्रांसफर

    दारोगा की लापरवाही के चलते एसपी ने उसके खिलाफ उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी थी। रिपोर्ट के आधार पर दारोगा का ट्रांसफर सीतापुर जिले के लिए कर दिया गया था। अभी तक दारोगा की रवानगी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि दारोगा के खिलाफ चल रही जांच पूरी न होने के कारण रवाना नहीं की गई थी।

    क्या बोले जिम्मेदार

    एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि दारोगा के खिलाफ एक मामले में हो रही जांच में वह सहयोग नहीं कर रहे थे। सीओ सिटी के बार-बार पत्राचार करने पर दारोगा ने अपने बयान दर्ज नहीं कराए थे। दारोगा ने अनुशासन हीनता करते हुए उनके साथ प्रतिसार निरीक्षक से भी गाली गलौज की है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। जिनके निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।