हापुड़ में 12 लाख रुपये से भरा बैग लेकर टैक्सी ड्राइवर फरार, चाय पीने के लिए रुके थे मुरादाबाद के कारोबारी
हापुड़ में मुरादाबाद के एक व्यापारी से जुड़ा मामला सामने आया है। बेटे की शादी के लिए 12 लाख रुपये लेकर लौट रहे व्यापारी का टैक्सी ड्राइवर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। व्यापारी परिवार के साथ चाय पीने रुका था तभी ड्राइवर टैक्सी लेकर गायब हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और टैक्सी ड्राइवर की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। मुरादाबाद के कारोबारी का 12 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर चालक टैक्सी सहित फरार हो गया। टैक्सी चालक मुरादबाद का ही रहने वाला था। वह कारोबारी का पुराना परिचित था। वह कई साल से उसकी ही कार को टैक्सी के रूप में लेकर जाते थे। शनिवार को वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ मेरठ में अपने दोस्त के यहां पर गए थे।
उधार लेकर लौट रहे थे रुपये
वहां से बेटे के शादी के लिए 12 लाख रुपया उधार लेकर लौट रहे थे। रात में वह बाबूगढ़ थानाक्षेत्र में शिवा ढाबे पर रुके। वहां परिवार के साथ वह चाय पीने के रुक गए। वापस आकर देखा तो चालक टैक्सी सहित गायब था। चालक का मोबाइल भी स्विच आफ था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस्लाम ने पुलिस को बताया कि वह मुरादाबाद के मोहल्ला कटार शाहिद पीरजादा निकट तारे वाली मस्जिद थाना गलशहीद का रहने वाला है। वह एल्यूमिनियम का कारोबारी है। वह चार अगस्त को रात में करीब 10 बजे मेरठ से टैक्सी से लौट रहा था।
ड्राइवर को गायब देख कारोबारी के उड़े होश
मेरठ में करीमनगर के रहने वाले अपने मित्र नदीम से अपने पुत्र की शादी के लिए 12 लाख रुपये उधार लेकर आया था। जिन्हें उन्होंने अपने एक कपड़े के थैले में रखे थे। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के शिवा ढाबे पर वह अपनी पत्नी व लड़की के साथ चाय पीने के लिए रुक गया था।
इस दौरान उसने रुपये से भरा बैग टैक्सी के ड्राइवर जिला मुरादाबाद के मंझोला थाने के जयंतीपुर मिया कॉलोनी के रहने वाले चांद को दे दिया था। जैसी ही वह चाय पीकर वापस आया तो उसने देखा कि मौके पर ड्राइवर और गाड़ी दोनों ही नहीं थे। यह देखकर उसके होश उड़ गए। उनकी तलाश करने की पीड़ित ने काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिले।
इसकी सूचना पीड़ित ने अपने पुत्र मोहम्मद मिजान को दी। पीड़ित के पुत्र ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को डायल-112 पर दी। पीड़ित अपने पत्नी व बच्चों को मुरादाबाद छोड़कर आया और अपने भाई इरफान व इकराम को साथ लेकर गाड़ी की तलाश में निकल गया। उन्होंने ड्राइवर चांद की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।
चांद के मोबाइल पर भी काफी फोन कॉल करने का प्रयास किया, लेकिन वह नंबर कभी बंद आता है और कभी चालू आता है। पांच अगस्त को उन्होंने इसकी सूचना बाबूगढ़ थाना पुलिस को दी। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि मामले में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ड्राइवर की तलाश करनी शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।