Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान के अंदर से आ रही थी दुर्गंध, पड़ोसियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश; बुलानी पड़ी पुलिस और फिर...

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 11:55 AM (IST)

    हापुड़ के डेहरा रामपुर गांव में रामलखन नामक एक युवक की लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। युवक घर में अकेला रहता था और कई दिनों तक उसका शव घर में ही पड़ा रहा। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं।

    Hero Image
    हापुड़ के एक गांव में युवक की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस।

    संवाद सहयोगी, बहादुरगढ़ (हापुड़)। हापुड़ जनपद में बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डेहरा रामपुर में एक युवक की सिर पर लोहे की रॉड से वार करके हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि युवक घर में अकेला रहता था। उसका शव घर में कई दिन तक पड़ा रहा। शव से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने दीवार फांदकर देखा तो हत्या होने की जानकारी मिली। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

    जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डेहरा रामपुर के रहने वाले रामलखन उम्र करीब 32 साल अपने घर में अकेला रहता था। उसके दो भाई नोएडा में रहते हैं। पिछले तीन दिन से वह दिखाई नहीं दे रहा था। इस दौरान उसके घर से दुर्गंध आने लगी।

    वहीं, आसपास के लोगों ने मकान में झांक कर देखा तो वह चारपाई पर मृत पड़ा हुआ था। इसकी सूचना लोगों ने बहादुरगढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जांच की तो मृतक राम लखन के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। 

    वहीं, मकान में कुर्सी और अन्य सामान टूटा हुआ है। इसके अतिरिक्त एक लोहे की रॉड भी मकान के अंदर पड़ी हुई मिली है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मृतक व हत्यारों के बीच काफी मारपीट हुई है।

    उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी विनीत भटनागर, बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।