हेलो! मैं साजिद की पत्नी बोल रही हूं... आपने मेरे पति से कर दी अपनी बहन की मंगनी, सुनते ही उड़े होश
हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। साजिद नामक एक शादीशुदा व्यक्ति ने अपने परिवार के साथ मिलकर एक युवती से मंगनी कर ली और आठ लाख रुपये से अधिक का दहेज भी ले लिया। शादी के कार्ड बंटने के बाद साजिद की पत्नी ने युवती के भाई को फोन करके इस धोखे का पर्दाफाश किया।

केशव त्यागी, हापुड़। हेलो! मैं साजिद की पत्नी बोल रही हूं... आपने मेरे पति से अपनी बहन की मंगनी करा दी है। इतना सुनते ही उस भाई के होश उड़ गए, जिसने अपनी आंखों में बहन की डोली के सपने सजाए हुए थे।
दरअसल, मामला थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की युवती से जुड़ा है। जहां शादीशुदा युवक और उसके परिजनों ने मिलकर युवती से मंगनी कर ली। इतना ही नहीं आठ लाख रुपये से अधिक का माल ऐंठ लिया। मंगनी के बाद शादी के कार्ड तक बंटवाए गए, लेकिन सच्चाई सामने आने पर सात नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
गम में बदल गई निकाह की खुशियां
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव आरिफपुर सरावनी के मनव्वर अली ने बताया कि उसने अपनी बहन मुमताज का निकाह जिला मुजफ्फरनगर के गांव सूजडू के साजिद से तय किया था। इसके बाद पीड़ित व उसके स्वजन निकाह की तैयारियों में जुट गए। दो फरवरी 2025 को मंगनी समारोह हुआ। जिसमें आस मोहम्मद, उसके बेटे मुनतजिर और शाह मोहम्मद, पत्नी सरताज, बेटी शमा परवीन और अन्य रिश्तेदारों सहित 15-20 लोग शामिल हुए।
मंगनी में पीड़ित ने मुमताज के लिए नकदी, कपड़े, और अन्य सामान मिलाकर आठ लाख रुपये से अधिक का दान-दहेज दिया। इसके बाद निकाह की तारीख 13 अप्रैल 2025 तय की गई। पीड़ित ने बहन की शादी के कार्ड भी छपवाकर बांट दिए।
हेलो, मैं साजिद की पत्नी बोल रही हूं...
मंगनी के बाद पीड़ित के पास एक फोन कॉल आया। उधर से आवाज आई... हेलो! मैं साजिद की पत्नी तरन्नुम बोल रही हूं। आपने मेरे पति से अपनी बहन की मंगनी कराई है। यह सुनते ही उसके होश उड़ गए। तरन्नुम ने वॉट्सऐप पर अपने निकाह के दस्तावेज और फोटो भेजकर साबित किया कि साजिद शादीशुदा है। यह खुलासा विस्फोट की तरह था, जिसने पीड़ित और उसके स्वजन के सपनों को तहस-नहस कर दिया।
यह भी पढ़ें- हीरे से जड़े कलश चोरी के लिए कैसे रची गई साजिश? पकड़े गए शातिरों ने पूछताछ में उगला राज
पीड़ित परिवार मिली बदनामी और धमकी
निकाह के कार्ड बांटने के बाद जब यह बात समाज में फैली तो पीड़ित और उसके स्वजन बदनामी हुई। पीड़ित ने आरोपितों से दहेज का सामान वापस मांगा, लेकिन उन्होंने सामान लौटाने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं पीड़ित व उसके पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी।
पीड़ित ने थाना बाबूगढ़ में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उसने आठ सितंबर 2025 को एसपी से शिकायत की।
मनव्वर की तहरीर पर उक्त नामजद व अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश जारी है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - ज्ञानंजय सिंह, एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।