Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Crime: प्रेम और धोखा, फिर आरोपी ने युवती पर किया जानलेवा हमला; अब हुआ अरेस्ट

    Updated: Wed, 14 May 2025 05:12 PM (IST)

    हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने और जानलेवा हमला करने के आरोपी प्रणव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती बीए फाइनल की छात्रा है। आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए और शादी से इनकार कर दिया। कॉलेज से अंक प्रमाण पत्र लेने आई युवती पर आरोपी ने हमला कर दिया।

    Hero Image
    पुलिस ने रामलीला मैदान के पास से आरोपी को किया गिरफ्तार। फोटो जागरण

    केशव त्यागी, हापुड़। शादी का झांसा देकर थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती से दुष्कर्म व जानलेवा हमला करने वाले आरोपित को कोतवाली पुलिस ने रामलीला मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित थाना देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर का प्रणव है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती नगर के दिल्ली रोड स्थित एक कालेज से बीए फाइनल कर चुकी हैं। करीब दो वर्ष पहले शादी का झांसा देकर थाना देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर के प्रणव ने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया था।

    कॉलेज के बाहर युवती पर हमला

    जिसके बाद आरोपित ने युवती से दुष्कर्म किया। इसके बाद बार बार आरोपित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपित ने इंकार कर दिया। शुक्रवार सुबह नौ बजे युवती कॉलेज में अंक प्रमाण पत्र लेने आई थी।

    कॉलेज के बाहर से प्रणव ने युवती पर उसके साथ चलने का दबाव बनाया। युवती से पुलिस से शिकायत की बात को तो आरोपित उसे लेकर एसएसवी चौकी पर लेकर पहुंचा। जहां से आरोपित युवती को बाइक पर बैठकर दिल्ली रोड स्थित लोहिया पार्क के पास ले गया।

    पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    जहां आरोपित ने जानलेवा हमला कर युवती को लहूलुहान कर दिया था। मामले में पुलिस ने प्रणव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने रामलीला मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया है।