Hapur: पानी पिलाने के बहाने खोला गेट... तमंचे के बट से वार कर खंगाला घर का कोना-कोना, लाखों की लूट का पर्दाफाश

हापुड़ की टीचर्स कालोनी में बीते बृहस्पतिवार दिनदहाड़े घर में घुसकर अधिवक्ता की मां से हुई लूट की वारदात का हापुड़ पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वारदात में शामिल पूजा विनय गोपाल उर्फ रिंकू और साहिल को गिरफ्तार किया है।