Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur: पानी पिलाने के बहाने खोला गेट... तमंचे के बट से वार कर खंगाला घर का कोना-कोना, लाखों की लूट का पर्दाफाश

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 25 May 2023 05:17 PM (IST)

    हापुड़ की टीचर्स कालोनी में बीते बृहस्पतिवार दिनदहाड़े घर में घुसकर अधिवक्ता की मां से हुई लूट की वारदात का हापुड़ पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वारदात ...और पढ़ें

    Hero Image
    घर के अंदर दाखिल होते ही बदमाशों ने मां पर तमंचे की बट से वार कर दिया था।

    हापुड़, जागरण संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कालोनी में बीते बृहस्पतिवार दिनदहाड़े घर में घुसकर अधिवक्ता की मां से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

    वारदात में शामिल टीचर्स कालोनी की पूजा, दिल्ली के थाना आनंद पर्वत के पंजाबी बस्ती के विनय, सराय उल्लाह के शास्त्रीनगर के गोपाल उर्फ रिंकू, प्रसाद नगर के अमृतकौर पुरी के साहिल को गिरफ्तार किया है।

    आरोपितों से लूटे गए 16000 रुपये, चार सोने के कंगन, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक, तमंचा, दो चाकू, दो कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।

    एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि टीचर्स कालोनी के दुलीचंद नगर कचहरी में अधिवक्ता हैं, जबकि उनकी पत्नी अंजु सरकारी शिक्षिका हैं। बृहस्पतिवार सुबह पत्नी जिला गाजियाबाद के डासना के गांव इकला स्थित प्राथमिक विद्यालय में ड्यूटी पर गई थीं। वह घर से कचहरी के लिए आ गए थे, जबकि बेटी स्कूल में पढ़ाई करने गई थी। इसके बाद घर पर उनकी मां जयवती मौजूद थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी पिलाने के बहाने खोला गेट

    करीब 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। इस पर अधिवक्ता की मां गेट पर पहुंची और उनसे दरवाजा खटखटाने का कारण पूछने लगीं। बदमाशों ने मां से पानी पिलाने के लिए कहा। इस पर मां ने दरवाजा खोल दिया था।

    घर के अंदर दाखिल होते ही बदमाशों ने मां पर तमंचे की बट से वार कर दिया था। इस दौरान मां लहूलुहान हो गई और उनका दांत भी टूट गया था। इसके बाद रूमाल में नशीला पदार्थ लगाकर आरोपितों ने मां को सुंघा दिया था।

    बेहोशी के बाद घर का कोना-कोना खंगाला

    मां के बेहोश होने पर बदमाशों ने घर का कोना-कोना खंगाल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात का पर्दाफाश करने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय की अगुवाई में टीम का गठन किया गया था।

    बृहस्पतिवार को पुलिस ने वारदात में शामिल सभी आरोपितों को गांव सबली अंडरपास के निकट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गई है।

    रिश्ते की चाची के साथ बनाया था लूट का प्लान

    पूछताछ में विनय ने बताया कि अधिवक्ता के पड़ोस में रहने वाली पूजा उसकी रिश्ते की चाची लगती है। अक्सर व उसके घर आता जाता था। पूजा ने उसे बताया था कि अधिवक्ता के घर में करीब पांच से दस लाख रुपये का कैश रखा हुआ है।

    इसके बाद दोनों ने मिलकर अधिवक्ता के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। वारदात को अंजाम देने के लिए विनय ने गोपाल और साहिल को भी अपने साथ मिला लिया था। कई बार उन्होंने अधिवक्ता के घर की रेकी की थी। जिसके बाद मौका मिलते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दे डाला।

    महिला पर आकर टिकी थी पुलिस के शक की सुईं

    दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की थी। इस दौरान पूजा से भी पूछताछ की गई थी, जिसमें पता चला था कि उसके पति का देहांत हो चुका है।

    कुछ सवाल करने पर वह पुलिस को गोलमोल जवाब देने लगी। इसपर पुलिस के शक की सुईं महिला पर आकर टिक गई। सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने जुर्म कबूल किया था।

    रिपोर्ट इनपुट- केशव त्यागी