Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur में पुलिस का बड़ा एक्शन, सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त; अखलाक अहमद समेत 3 पर केस दर्ज

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 11:27 AM (IST)

    हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के चितौली मार्ग पर नगर पालिका परिषद की सिविल पाइप लाइन की सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। संपत्ति लिपिक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने दिलशाद अहमद अखलाक अहमद और जरार अहमद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राजस्व और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

    Hero Image
    संपत्ति लिपिक ने कोतवाली में तहरीर दी।

    केशव त्यागी, हापुड़। हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र चितौली मार्ग स्थित एक कालेज के पास नगर पालिका परिषद की सिविल पाइप लाइन की सरकारी जमीन पर कुछ आरोपित ने अवैध कब्जा कर लिया। मामले में जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद संपत्ति लिपिक ने कोतवाली में तहरीर दी। मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नगर पालिका परिषद हापुड़ में तैनात संपत्ति लिपिक संजीव कुमार ने बताया कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के चितौली मार्ग स्थित एक कालेज के पास खसरा संख्या 1065 में रकबा 0.2310 हेक्टयर भूमि है। भूमि काक्षाकार में मोहल्ला कोटला मेवातियान के असमत, अभीर आलम, अखलाक अली, आलिम कुरैशी व आलम का नाम दर्ज है।

    वहीं, खसरा संख्या 1065 में रकबा 00220 हेक्टयर भूमि राजस्व अभिलेखों में सिविल पाइप लाइन दर्ज है। खसरा संख्या 1064/1 में रकबा 0.5910 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में दिलशाद अहमद, आमिर चौधरी व आदि के नाम बतौर संक्रमणीय भूमि दर्ज है। वहीं, खसरा संख्या 1064 में रकबा 0.0500 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों मे सिविल पाइप लाईन के नाम दर्ज है।

    सिविल पाइप लाइन की जमीन पर नगर पालिका व राजस्व टीम ने तारबंदी कराई थी। मगर, मोहल्ला सिकंदर गेट क्षेत्र के दिलशाद अहमद व अखलाक अहमद ने चिन्हित पाइप लाइन की जमीन को खुर्द-बुर्द करते हुए अवैध कब्जा कर लिया है। आरोपितों ने सिविल पाइप लाइन का मलबा व ईंट भी गायब कर दी हैं। खसरा संख्या-1065 पर अभिलेखों में भूमि काश्तकार असमत, आलम, अखलाक अली, आलिम कुरैशी व आलम के नाम दर्ज है।

    मगर, मौके पर खसरा संख्या-1065 की भूमि पर अज्ञात निवासी जरार अहमद द्वारा प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिन्होंने सिविल लाईन की जमीन पर मिट्टी व पक्की रोडी डालकर अवैध कब्जा कर लिया है। मामले की जानकारी पर नौ जून को राजस्व व पुलिस की टीम ने सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया था।

    एस मामले में दिलशाद अहमद, अखलाक अहमद व जरार अहमद के खिलाफ उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि संपत्ति लिपिक की तहरीर पर दिलशाद अहमद, अखलाक अहमद व जरार अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।