Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने दिया तीन तलाक, जान से मारने की धमकी

    हापुड़ में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को ससुराल पहुंचकर तीन तलाक दे दिया। आरोपी ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। ससुराल वालों ने भी विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By mukul mishra Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 05:36 PM (IST)
    Hero Image
    दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पहुंचकर देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी की रहने वाली पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इतना ही नहीं आरोपित ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, ससुराल पक्ष के लोगों ने भी विवाहिता का उत्पीड़न कर घर से निकाल दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    मोहल्ले के रहने वाले बिलाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि 18 अगस्त को उसका गाजियाबाद जिले के न्यू पंचवटी के रहने वाला दामाद तोसीफ उनके घर आया था। जहां दामाद ने उनके व उनकी पत्नी के सामने उनकी पुत्री के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। साथ ही उनकी पुत्री को तीन बार तलाक बोलकर भाग गया।

    पीड़ित ने शोर शराबा किया तो काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। पीड़ित ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी को पांच वर्ष हो गए। पूर्व में उसकी पुत्री को सास हसमत, ससुर यामीन, देवर सुलैह भी मारपीट करते हुए अतिरिक्त दहेज के लिए दवाब बना रहे थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर षड़यंत्र करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया था।

    पीड़ित के नाती को अपने पास रख लिया था। 22 अगस्त को तौसिफ का फोन उनकी पुत्री के पास आया तो कहा कि उसने उसे तलाक दे दिया है। यदि पुलिस से इसकी शिकायत की तो वह उनकी पुत्री को जान से मार देगा।

    थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।