Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    17 बीघा जमीन किसान को ठेके देने पर भड़का शख्स, पिता के सीने में उतार दी दो गोली; मौके पर ही मौत

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:08 PM (IST)

    हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के नूरपुर गांव में एक हिस्ट्रीशीटर बेटे ने अपने 83 वर्षीय पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। राममहर सिंह नामक व्यक्ति अपने बेटे अजीत से नाराज था क्योंकि उसने अपनी 17 बीघा जमीन किसी किसान को ठेके पर देने का फैसला किया था। विवाद के दौरान अजीत ने शराब पीने के बाद पिता के सीने में दो गोलियां मार दीं।

    Hero Image
    हापुड़ में गुस्साए बेटे ने पिता के सीने में उतार दी दो गोली।

    केशव त्यागी, हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नूरपुर में शुक्रवार देर शाम 17 बीघा जमीन किसान को ठेके पर देने की बात से गुस्साए हिस्ट्रीशीटर पुत्र ने अपने पिता के सीने में दो गोलियां दाग दी। इस दौरान बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस हत्यारोपित की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव नूरपुर में 83 वर्षीय राममहर सिंह अपनी पत्नी शकुंतला, पुत्रवधू गीता और पौत्र हिमांशु के साथ रहते थे। उनका बड़ा पुत्र प्रवीण अपने परिवार के साथ मुरादाबाद में रहता है। दूसरे नंबर का पुत्र विनोद नोएडा में ठेकेदारी करता था। करीब 25 साल पहले उसकी हत्या कर दी गई थी।

    सबसे छोटा पुत्र अजीत थाना बाबूगढ़ का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। वह अविवाहित है और अलग-अलग ठिकाने बनकर रहता है। राममहर सिंह के नाम 17 बीघा जमीन है। इस जमीन पर अजीत ही खेती करता है। कुछ दिन पहले राममहर ने जमीन किसी किसान को ठेके पर बुआई के लिए दी थी। इसकी जानकारी अजीत को हुई तो वह आग बबूला हो गया। 

    हत्याकांड से पहले पी थी शराब

    बृहस्पतिवार को अजीत अपने गांव पहुंचा। शाम के करीब चार बजे घर में बैठकर वह पिता के साथ शराब पीने लगा। इस दौरान दोनों के बीच जमीन ठेके पर देने को लेकर बातचीत शुरू हुई। जो कुछ ही देर में विवाद में बदल गई। इसी बीच अजीत ने अपनी अंटी से तमंचा निकालकर दो गोलियां पिता के सीने में उतार दीं। गोली लगते ही राममहर लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े और मौके पर उनकी मौत हो गई।

    मम्मी चाचा ने दादा को मार डाला

    घटना के वक्त राममहर का पौत्र हिमांशु और पुत्रवधू गीता घर पर मौजूद थीं। गोली की आवाज सुनकर हिमांशु अपने कमरे से बाहर आया। जहां उसने अपने दादा को मृत अवस्था में पड़ा पाया। वहीं, उसका चाचा अजीत हाथ में तमंचा लिए खड़ा था। इसके बाद अजीत मौके से फरार हो गया। दौड़कर हिमांशु अंदर पहुंचा और अपनी माता को घटना की जानकारी दी जिसके बाद शकुंतला देवी भी घेर में मौके पर आ गई। राममहर के शव को देखकर स्वजन में चीत्कार मच गया।

    बोले जिम्मेदार

    शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस व फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। मौके से शराब की बोतल मिलीं है। पुलिस हत्यारोपित की तलाश कर रही है। जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -ज्ञानंजय सिंह, एसपी