Heatwave: हापुड़ में भीषण गर्मी और उमस से लोगों का हाल-बेहाल, संभलकर रहने की सलाह
भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं। रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। भीषण गर्मी और उमस ने रविवार को लोगों को परेशान कर दिया। सुबह से ही भीषण गर्मी के चलते पसीना-पसीना होना पड़ा। दोपहर में लू चलने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। लोगों को गर्म मौसम में खानपान और रहन-सहन में सावधान रहने की सलाह दी है। तेज धूप में बाहर निकलना खतरनाक हो सकता है। वहीं उमस के चलते डिहाईड्रेशन की आशंका बढ़ जाती है।
लू चलने से दिनभर झुलसने जैसी स्थिति
एकसप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी और लू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को भीषण गर्मी के चलते जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया। सुबह से ही तापमान ज्यादा बना रहा। लोगों की आंख ही 28 डिग्री सेल्सियस तापमान पर खुलीं।
तापमान ज्यादा रहने के साथ ही लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ा। इससे सुबह से ही पसीना-पसीना हाेते लोगों को आफत का सामना करना पड़ा। दोपहर तक तापमान बढ़ने के साथ ही तेज गर्म हवाओं का चलना आरंभ हो गया। लू चलने से लोगों को दिनभर झुलसने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा। वहीं लोगाें को बेचैनी होने की स्थिति भी झेलनी पड़ी।
अभी झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस सप्ताह तापमान ज्यादा रहने के साथ ही उमस की मार भी लगातार झेलनी पड़ेगी। इस सप्ताह गर्मी से राहत मिलने का अनुमान नहीं है। दिन के साथ ही अभी रात का तापमान भी बढ़ेगा।
वहीं तेज गर्म हवाओं के चलने ये लू की मार भी झेलनी होगी। ऐसे में लोगों को तजेज गर्म हवाओं के सीधे संपर्क में आने से बचकर रहने, तरल पदार्थ का ज्यादा सेवन करने, पूरी बाजू के कपड़े पहनने और तेज धूप में ज्यादा देर तक नहीं रहने की सलाह दी गई है।
वहीं लोगों को दिन में कई बार पानी पीने और स्नान करने की सलाह दी गई है। मनुष्यों के साथ ही पालतू पशुओं को भी गर्म हवा के संपर्क से बचाकर रखने की अपील की गई है।
अभी तापमान और उमस दोनों का ही सामना करना पड़ेगा। फिलहाल लू से बचाव करने औरतरल पदार्थ का ज्यादा सेवन करने की जरूरत है। गरिष्ठ भेाजन का सेवन न करें। हल्का खाना खाएं और गर्म हवाओं के सीधे संपर्क में आने से बचें।
- डॉ. अरविंद कुमार यादव- मौसम विज्ञानी- कृषि विज्ञान केंद्र।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।