UP News: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार फिर अपनों से हुई तकरार, प्रेमी से मिलने प्रेमिका गई गुजरात
हापुड़ की एक युवती को इंस्टाग्राम पर गुजरात के एक युवक से प्यार हो गया। परिवार के विरोध करने पर युवती थाने पहुंच गई और पुलिस को कानून का पाठ पढ़ाया। बालिग होने का हवाला देते हुए उसने अपने प्रेमी से मिलने गुजरात जाने का फैसला किया। पुलिस और परिजन उसे समझाने में विफल रहे। युवती के इस कदम से क्षेत्र में चर्चा है।

केशव त्यागी, हापुड़। प्रदेश का एक छोटा सा शहर हापुड़, जो आमतौर पर अपनी शांत गलियों और साधारण जीवनशैली के लिए जाना जाता है। आजकल एक ऐसी प्रेमी कहानी की वजह से सुर्खियों में है, जो किसी हिंदी फिल्म की कहानी से कम नहीं।
यह कहानी थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती की है, जिसे इंस्टाग्राम पर एक युवक से प्यार हुआ। स्वजन के विरोध पर मामला थाने की चौखट तक पहुंचा। जहां युवती ने अपनों से तकरार की। समझाने पर पुलिसकर्मियों को भी कानून का पाठ पढ़ा दिया। फिर प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने गुजरात की राह पर निकल पड़ी।
इंस्टाग्राम से शुरू हुई प्रेम कहानी
थाना देहात क्षेत्र के एक साधारण मोहल्ले की रहने वाली एक युवती की जिंदगी तब बदली, जब दो महीने पहले उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर गुजरात के एक युवक से हुई। दोनों की बातचीत मैसेज के जरिए शुरू हुई। जो जल्द ही लंबी-लंबी बातों में बदल गई।
यह डिजिटल दोस्ती धीरे-धीरे गहरे प्यार में तब्दील हो गई। दोनों ने एक-दूसरे को दिल दे दिया, वो भी बिना कभी आमने-सामने मिले। कहते हैं, प्यार की कोई सीमा नहीं होती, और इस युवती ने इसे सच साबित करने की ठान ली।
अपनों का का विरोध और थाने के ड्रामा
शनिवार को युवती के प्रेम-प्रसंग का पता उसके स्वजन को चल गया, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने समझाने की कोशिश की, डांटा, मना किया, लेकिन युवती अपने फैसले पर अडिग रही। आखिरकार, उन्होंने उसे थाना देहात ले जाने का फैसला किया, यह सोचकर कि पुलिस की दखल से शायद वह अपनी जिद छोड़ देगी।
थाने पहुंचकर युवती ने न केवल अपने प्यार का इजहार किया, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि वह बालिग है और उसे अपनी जिंदगी के फैसले लेने का पूरा हक है। उसने पुलिस को कानून का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि मुझे अपने जीवनसाथी चुनने का अधिकार है। उसकी दृढ़ता के आगे पुलिस और स्वजन दोनों बेबस नजर आए।
स्वजन बैरंग लौटे, युवती गुजरात रवाना
थाने में घंटों चली बहस और समझाइश का कोई असर नहीं हुआ। आखिरकार, स्वजन को खाली हाथ घर लौटना पड़ा। दूसरी ओर, युवती ने अपने इरादों को और मजबूत करते हुए गुजरात जाने का फैसला लिया और वहां के लिए रवाना हो गई।
उसका यह कदम न केवल स्वजन के लिए, बल्कि पूरे मोहल्ले के लिए चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस बात पर हैरान थे कि एक साधारण सी लड़की इतना बड़ा और साहसिक कदम कैसे उठा सकती है।
क्या बोले जिम्मेदार?
पुलिस व स्वजन ने युवती को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने प्रेमी के पास गुजरात जाने के लिए रवाना हो गई। - विजय गुप्ता, थाना देहात प्रभारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।