भूनी टोल प्लाजा प्रकरण: DM से मिले पूर्व सैनिक, आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग
हापुड़ में भूनी टोल प्लाजा की घटना के विरोध में पूर्व सैनिक आगे आए। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा जिसमें आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। सैनिकों ने टोल प्लाजा पर सम्मानजनक व्यवहार और टोल टैक्स में छूट की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि दोषी टोल प्लाजा संचालक पर रासुका लगाया जाए।

जागरण संवाददाता, हापुड़। भूनी टोल प्लाजा प्रकरण के विरोध में हापुड़ जिले के पूर्व सैनिक भी उतर आए हैं। प्रकरण के विरोध में पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम अभिषेक पांडेय को सौंपा है। जिसमें उन्होंने टोल प्लाजा के प्रकरण के आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए मांग की है।
ज्ञापन सौंपते हुए वारंट आफिसर व संघ के संयुक्त सचिव मनबीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति भारतीय सेना की सर्वोच्च कमांडर हैं। सैनिकों के मान व सम्मान की रक्षा करना उनका दायित्व है। सेना के जवान अनुशासित सिपाही होने के कारण कभी कानून अपने हाथ में नहीं लेते। लेकिन देशभर के टोल प्लाजा पर सैनिकों के साथ सम्मान जनक व्यवहार नहीं किया जाता।
पूर्व सैनिकों ने मांग की है कि भूनी टोल प्लाजा प्रकरण के दोषियों पर रासुका लगाया जाए। टोल प्लाजा संचालक व सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया जाएगा। एनएचएआइ द्वारा टोल कंपनी पर लगाया गया 20 लाख रुपये का जुर्माना पीड़ित जवान को दिया जाए। प्रत्येक टोल प्लाजा पर नोटिस बोर्ड लगाकर निर्देशित किया जाए की सैनिकों के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाए। पूर्व सैनिकों को टोल टैक्स की छूट हो।
ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष कैप्टन राजेश चौधरी, हवलदार शाहिद अली, केपी सिंह, सूबेदार कंवरपाल सिंह, हवलदार गजेंद्र सिंह, हवलदार अशोक, गजबीर सिंह, वेटरन आदिल चौधरी, सूबेदार जगबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।