हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक शातिर के पैर में लगी गोली
हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-1764039020314.webp)
पुलिस की गिरफ्त में घायल बदमाश।
डिजिटल डेस्क, हापुड़। हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की क्रॉस फायरिंग में एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। पिलखुवा पुलिस क्षेत्र अधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस व बिना नम्बर प्लेट की एक मोटर साइकिल बरामद की गई है।
दरअसल, थाना धौलाना पुलिस के थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम फिरोज पुत्र साबिर अली बताया है, जो गाजियाबाद के थाना मुरादनगर के ग्राम नेकपुर का निवासी है।
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश का एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश गौवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। फिलहाल घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।