हापुड़ में ड्रोन देखे जाने के बाद दहशत का माहौल, चोर समझकर अज्ञात लोगों को पीट रहे; जवानों की हुई तैनाती
हापुड़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ड्रोन जैसी उड़ती वस्तुओं से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने कई लोगों को चोर समझकर पीटा जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले कुछ दिनों से रात के समय आसमान में ड्रोन जैसी उड़ती वस्तुओं ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है। ड्रोन के राज का अभी तक पर्दाफाश नहीं हुआ है। मगर, लोग हिंसक हो रहे हैं। विक्षिप्त से लेकर अज्ञात लोगों को चोर समझकर मारपीट की जा रही है। ऐसे में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। ड्रोन की अफवाह व मारपीट करने पर लोगों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
एक सप्ताह में तिगुना हुआ दायरा
पिछले एक सप्ताह में ड्रोन की गतिविधियों में तेजी देखी गई है। हापुड़ के मोती कालोनी, गांव धनौरा, गढ़मुक्तेश्वर व सिंभावली के गांव हिरनपुरा, अक्खापुर, बक्सर समेत विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन दिखने की घटनाएं सामने आई हैं। यह समस्या अब जिले तक सीमित नहीं रही, बल्कि मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, रामपुर, बुलंदशहर, और बागपत जैसे पड़ोसी जिलों तक फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि रात दस बजे से तड़के तीन बजे तक आसमान में रंग-बिरंगी लाइटों के साथ ड्रोन उड़ते दिखाई देते हैं।
नासमझी बना रही लोगों को हिंसक
जिले के पावटी गांव में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जो रात के समय गांव में घूम रहा था। प्रारंभिक जांच में वह स्थानीय नहीं पाया गया। सिंभावली के गांव बक्सर में चोर समझकर एक व्यक्ति पीटा गया। मामले में 40 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। हापुड़ के मोती कालोनी में चोर समझकर एक युवक को बेरहमी से पीटा गया। इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज की गई। उधर, कई मामलों में जांच के बाद ड्रोन बच्चों के खिलौने या रिमोट से चलने वाले हेलीकाप्टर निकले हैं। सिंभावली के बक्सर गांव में ग्रामीणों ने ईंट मारकर एक ड्रोन को गिराया, जो बाद में बच्चों का खिलौना निकला।
अफवाहों ने बढ़ाई दहशत, ग्रामीण दे रहे पहरा
ड्रोन की उड़ानों ने ग्रामीणों में इतना डर पैदा कर दिया है कि लोग रातभर जागकर छतों और सार्वजनिक स्थानों पर पहरा दे रहे हैं। युवा बाइकों से ड्रोन का पीछा कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर ड्रोन के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे अफवाहों को और हवा मिल रही है।
पुलिस और प्रशासन का एक्शन
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने ड्रोन प्रभावित क्षेत्रों में लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) के जवानों की तैनाती की है, जो रात में गांवों में रुककर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को रिपोर्ट दे रहे हैं।
पुलिस ने जारी की चेतावनी व सुझाव
- कुछ शरारती तत्व अफवाहों को बल देने हेतु ड्रोन उड़ा रहे हैं।
- रात्रि में खिलौना हेलिकाप्टरों की रोशनी को ड्रोन समझा जा रहा है।
- ऊंचाई पर उड़ते हवाई जहाज की लाइट को भी कई बार ड्रोन मान रहे हैं।
- किसी एक व्यक्ति द्वारा ड्रोन देखा गया कहने पर अफवाह फैल जाती है, भले ही किसी ने कुछ ने कुछ न देखा हो।
ऐसी स्थिति में आमजन क्या करें
- घबराएं नहीं ड्रोन जैसी कोई वस्तु दिखाई दे, तो 112 पर सूचना दें।
- ड्रोन की दिशा, उड़ान का पैटर्न देखें इससे ड्रोन उड़ाने वाले की संभावित लोकेशन का अनुमान लगाया जा सकता है।
- 9454405126 पुलिस कंट्रोल रूम पर स्थान, समय, फोटो/वीडियो साझा करें।
- अफवाह न फैलाएं। बिना पुष्टि के कोई सूचना न साझा करें।
- मोहल्लों/गांवों में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।
यह बिल्कुल न करें
- सुनी सुनाई बातों का बिना पुष्टि के ध्यान न दें।
- पुराने फोटो या वीडियो को नए घटनाक्रम बता कर ग्रुपों में शेयर न करें।
- इंटरनेट मीडिया पर लाइक / वायरल होने के लिए भ्रामक या सनसनीखेज पोस्ट न करें।
- संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, स्वयं कोई कार्रवाई न करें।
पुलिस का प्रयास
- गांवों व मोहल्लों में जाकर जनसभाएं की जा रही है।
- रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी किया गया है।
- सभी ड्रोन संबंधित सूचनाओं का विश्लेषण किया जा रहा है।
- ड्रोन धारकों का सत्यापन किया जा रहा है।
- प्रत्येक थाना क्षेत्र में ग्रामीण सूचना वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं।
- टेक्निकल सर्विलांस का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- अब हापुड़ में सामने आई बड़ी लापरवाही, स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा; दो छात्र चपेट में आए

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।