Hapur News: विवाहिता की आपबीती सुन उड़े पुलिस अफसरों के होश; 2023 में हुआ था निकाह
हापुड़ में एक विवाहिता ने दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार शादी में 20 लाख खर्च करने के बावजूद ससुराल वाले क्रेटा कार की मांग कर रहे थे और मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, जागरण, गढ़मुक्तेश्वर। हापुड़ में दहेज में कार नहीं लाने की मांग पूर्ण नहीं होने पर दहेज लोभी ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक युवती का निकाह 17 सितंबर वर्ष 2023 को नगर में रहने वाले युवक के साथ हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि निकाह के समय करीब 20 लाख रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज से संतुष्ट नहीं थे। वह क्रेटा कार की मांग कर रहे थे। मांग पूर्ण नहीं होने की स्थिति में वह अक्सर मारपीट करते थे। यहां तक एक रात्रि देवर कमरे में आ गया तथा छेड़खानी का प्रयास किया।
इस बात की शिकायत ससुराल पक्ष के लोगों से की गई थी तो वह आरोपित को डांटने के बजाए मेरे साथ ही अभद्रता करने लगे। आरोप है कि एक दिन रसोई में रखी गैस को चुपचाप खोल दिया गया। जैसे ही गैस जलाई तो अचानक वहां आग लग गई। पीड़िता ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
इस बीच 14 नवंबर 2024 को उन्होंने मारपीट कर घर से निकाल दिया।पीड़िता के शिकायती पत्र पर पति मोहसिन, ससुर रिफाकत, जेठ दिलशाद, जीशान, सास फैमिदा, देवर शाहरुख, ननद फरहा, दौताई का रहने वाला मामा शफीक तथा अल्लाबक्खशपुर के रहने वाले नसीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।