UP News: युवती से धोखाधड़ी कर युवक ने रचाई शादी, फिर लूटपाट कर दूसरी प्रेमिका संग हो गया फरार
हापुड़ में एक दलित युवती के साथ धोखे से शादी करने और फिर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी की, फिर उसके आभूषण और रुपये लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता ने एसपी से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
-1761375601384.webp)
हापुड़ में दलित युवती के साथ धोखाधड़ी कर शादी की और फिर लूटकर हो गए फरार।
केशव त्यागी, हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के एक गांव में एक दलित युवती के साथ धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और शादी रचाई। बाद में बच्चे के जन्म के बाद उसके साथ मारपीट की। दहेज की मांग कर उसे यातनाएं दी। अब आरोपित उसके आभूषण और रुपये लूट कर अपनी दूसरी प्रेमिका के साथ फरार हो गया है। मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर पीड़िता थाना बाबूगढ़ पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना देहात क्षेत्र के गांव धनौरा की दलित युवती प्रियंका ने बताया कि वह गांव के ही अनुज त्यागी पुत्र सुभाष त्यागी के खेतों में काम करती थी। अनुज ने खुद को अविवाहित बताकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। 23 नवंबर 2021 को दोनों ने मथुरा के प्रेम मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर विवाह कर लिया। शादी के बाद अनुज ने करीब 20 दिनों तक उसे नोएडा में रखा, फिर पिलखुवा के मोहल्ला बंजरंगपुरी में किराए के मकान में साथ रहने लगा।
12 दिसंबर 2023 को प्रियंका ने एक पुत्र को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद अनुज का व्यवहार उलट गया। वह जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट करने लगा और दहेज के नाम पर उसके पिता से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगा। एक सितंबर 2024 को अनुज ने चाकू की नोक पर उससे तीन सोने की अंगूठियां, सोने का मंगलसूत्र, कुंडल, मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद उसे पता चला कि अनुज गांव दोयमी की रहने वाली अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। समाज के दबाव में अनुज वापस लौटा और माफी मांगकर दोबारा उसके साथ रहने लगा।
छह अक्टूबर 2024 को वह फिर उसी युवती को लेकर गायब हो गया। प्रियंका ने बताया कि अनुज किसी अन्य मामले में बाबूगढ़ थाने में हिरासत में है, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर उसने एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को शिकायती पत्र सौंपा। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया की एसपी के निर्देश पर आरोपी अनुज त्यागी के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट, लूट और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।