हापुड़, जागरण संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

कैसे दिया था वारदात को अंजाम?

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला ने बताया कि 16 मार्च को वह किसी काम से बाहर गई थी। घर पर उसकी 15 वर्षीय पुत्री मौजूद थी। इस दौरान गांव का रहने वाला विपिन उर्फ राजा जबरन उसके घर में घुस आया। आरोपित ने छेड़छाड़ करते हुए पुत्री के कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपित ने पुत्री को बेरहमी से पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गया था। मामले की जानकारी पर पीड़िता ने आरोपित के स्वजन से शिकायत की थी।

लोकलाज के कारण पीड़िता ने थाने में शिकायत नहीं की थी। लेकिन, इसके बाद भी आरोपित पुत्री को डराने धमकाने लगा। शनिवार को पीड़िता ने थाने में तहरीर दी थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि आरोपित को उसके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग का मेडिकल परीक्षण करा लिया है। निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Edited By: Abhi Malviya