Hapur Crime: पुरानी रंजिश, दिनदहाड़े हत्या और अब सजा का इंतजार; क्या है पूरा मामला?
हापुड़ कचहरी में 2022 में हुए लाखन हत्याकांड में तीन आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने यह फैसला सुनाया है। यह मामला 2019 में हुई एक गैंगवार से जुड़ा है जिसमें देवेंद्र सिंह के बेटों की हत्या कर दी गई थी। लाखन की हत्या उसी रंजिश का बदला थी। 18 सितंबर 2025 को सजा का ऐलान होगा।

जागरण संवाददाता, हापुड़। 16 अगस्त 2022 को हापुड़ कचहरी के सामने हुआ सनसनीखेज हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है। उस दिन पेशी पर आए कुख्यात अपराधी लाखन की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई थी।
अब तीन साल बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विपिन कुमार द्वितीय ने इस हत्याकांड में तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान 18 सितंबर 2025 को होगा। ऐसे में सबकी निगाहें इस फैसले पर टिकी हैं।
हत्या की पृष्ठभूमि, पुरानी रंजिश की आग
लाखन सिंह की हत्या कोई अचानक हुई घटना नहीं थी, बल्कि यह एक पुराने गैंगवार का हिस्सा थी। कहानी 2019 से शुरू होती है, जब हरियाणा के अनंगपुर गांव के देवेंद्र सिंह के बेटों सागर और सचिन की हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के उदयरामपुर नंगला गांव में एक बारात के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिससे यह रंजिश और भड़क गई थी।
अपर जिला शासकीय अधिवक्ता नरेश चंद शर्मा ने बताया कि लाखन की हत्या इसी रंजिश का बदला थी। लाखन खुद कई आपराधिक मामलों में संलिप्त था। 16 अगस्त 2022 को वह हापुड़ कोर्ट में पेशी के लिए आया था। हमलावरों ने योजनाबद्ध तरीके से उसका पीछा किया और कोर्ट के ठीक सामने गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना ने न केवल हापुड़, बल्कि आसपास के इलाकों में भी सनसनी फैला दी थी।
कोर्ट के फैसले और सजा का इंतजार
इस हत्याकांड की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत में चल रही थी। सोमवार को सुनवाई अपने निर्णायक मोड़ पर पहुँच गई। न्यायाधीश विपिन कुमार द्वितीय ने तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है।
इस मामले में कुल 18 आरोपी नामजद थे। जिन आरोपियों को दोषी ठहराया गया है, उनमें से एक नोएडा जेल में और दो गाजियाबाद जेल में बंद हैं। सजा के ऐलान के लिए 18 सितंबर को कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
केस की सुनवाई के दौरान हापुड़ कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सीओ सिटी वरुण मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट और प्रभारी न्यायालय सुरक्षा शाहनजर पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो।
मुठभेड़ में एक आरोपी मारा गया
लाखन हत्याकांड में एक और दिलचस्प मोड़ तब आया जब हत्याकांड के मुख्य आरोपी रणदीप भाटी गिरोह का शार्प शूटर मनोज भाटी 29 जनवरी 2023 को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सबली के पास पूठा हुसैनपुर रोड पर हुई इस मुठभेड़ में मनोज ने हेड कांस्टेबल की पिस्टल छीनकर इंस्पेक्टर को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मनोज मारा गया। उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।