Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के 'वोट चोर अभियान' में लगे मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे, मचा हड़कंप

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:55 PM (IST)

    हापुड़ में कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में एक युवक ने मोदी-योगी के नारे लगाए जिससे हंगामा हो गया। कांग्रेसियों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और एएसपी से शिकायत की। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने पुलिस पर सत्ता के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया। एएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान के बीच लगे मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में कांग्रेसियों द्वारा बृहस्पतिवार को वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिससे अभियान के दौरान हंगामा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेसियों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान कांग्रेसियों व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हो गई। जिसके बाद कांग्रेसी एएसपी के पास अपनी शिकायत भी लेकर पहुंचे।

    जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि हाईकमान के आदेश पर पूरे देश में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति शराब पीकर कार्यकर्ताओं के बीच में घुस गया और मोदी जिंदाबाद, योगी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई।

    उन्होंने आरोप लगाया है कि मौके पर पहुंचे दारोगा और सिहारी ने मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। इस पर मौके पर मौजूद कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा कड़ी नाराजगी जताई गई। उन्होंने पुलिस पर सत्ता के पक्ष में कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

    पुलिस के काफी समझाने के बाद मामला शांत हो सका। जिसके बाद कांग्रेस के पदाधिकारी पुलिस कार्यालय में जाकर एएसपी विनित भटनागर से मिले और मामले की पूरी जानकारी दी। एएसपी ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

    इस दौरान रजनीश त्यागी, राजकुमार शर्मा, सुबोध शास्त्री, डा. फराहीम, जितेंद्र नागर, बिजेंद्र त्यागी, ओमवीर नागर, गौरव गर्ग आदि उपस्थित रहे।