Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur: व्यापारियों ने कलक्ट्रेट में किया जमकर हंगामा, खाद्य सुरक्षा विभाग पर लगाया ये गंभीर आरोप

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:46 AM (IST)

    त्योहारी सीजन से पहले हापुड़ के मिठाई और किराना व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने एडीएम को निर्णायक अधिकारी न बनाने और फूड एक्ट के लाइसेंस की अनिवार्यता खत्म करने की मांग की। ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वालों को भी लाइसेंस लेने के लिए बाध्य करने की मांग की गई।

    Hero Image
    उत्पीड़न का आरोप लगाकर व्यापारियों ने किया घेराव।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। त्योहारी सीजन आने वाला है। उससे पहले ही शहर के मिठाई व किराना के व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया।

    वहीं, मंगलवार को व्यापारियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट में हंगामा व प्रदर्शन किया। वहीं विभाग के सहायक आयुक्त सुनील कुमार का घेराव किया। इस दौरान सीडीओ को संबोधित ज्ञापन सहायक आयुक्त को सौंपा।

    उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी ने आरोप लगाया कि एडीएम को निर्णायक अधिकारी न बनाया जाए। इनके यहां मामले लंबित होने से व्यापारियों का उत्पीड़न होता है। तकनीकी जानकारी न होने के कारण एडीएम अधिक जुर्माना वसूलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के सभी मामलों को अदालतों में भेजा जा रहा है। एक्ट के अधिकतर मामलों में शमन शुल्क जमा कराकर समाप्त किया जा सकता है, लेकिन ऐसा न होने से व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

    जिला वरिष्ठ महामंत्री ने कहा कि फूड एक्ट का लाइसेंस न होने पर सजा का प्रावधान खत्म किया जाए। खाद्य पदार्थों की पैंकिंग होने पर व्यापारी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए। इस मामले में रिटेल के व्यापारी पर कार्रवाई न हो। ऑनलाइन फूड सप्लाई की डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों के पास लाइसेंस नहीं है। इन्हें भी लाइसेंस लेने के लिए बाध्य किया जाए और पदार्थों के नमूने भी लिए जाए।

    वहीं, नमूने लेते समय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को मौके पर बुलाया जाए, जिससे कारोबारी का उत्पीड़न न होने पाए। इस दौरान घेराव करके नाराजगी प्रकट की।

    इस दौरान गौरव माहेश्वरी, उदय कंसल, विकास गोयल, जयप्रकाश, सौरभ, दीपांशु गर्ग, संजीव गर्ग, संदीप अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, रवि अग्रवाल, राकेश पंसारी आदि मौजूद रहे।