Hapur Accident: स्कूटी और बाइक की टक्कर के बाद जमकर हंगामा, नशे में धुत युवकों ने मचाया बवाल
हापुड़ शहर के मेरठ तिराहे पर स्कूटी और बाइक की टक्कर के बाद चार लोगों ने जमकर हंगामा किया। नशे में धुत दो युवतियों और दो युवकों ने सड़क पर गाली-गलौज और शोर मचाया जिससे भीड़ जमा हो गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ शहर में सोमवार की शाम मेरठ तिराहे पर मामूली स्कूटी व बाइक की टक्कर के बाद दो युवतियों और दो युवकों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे बजे अतिव्यस्त मेरठ तिराहे पर एक बाइक और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद स्कूटी सवार दो युवकों और दो युवतियों ने बाइक सवार के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया। चारों नशे में थे और उन्होंने गाली-गलौज के साथ शोर मचाना शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हंगामा इतना बढ़ गया कि सड़क पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान एक युवक ने अपने साथियों से अलग होकर झपटने की कोशिश की, लेकिन उसके दोस्तों ने उसे किसी तरह रोका। हंगामा बढ़ता देख, स्कूटी सवार मौके से फरार हो गए। इस पूरे ड्रामे का वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।
वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।