Hapur वालों के जरूरी खबर, 10 हजार परिवारों को 3 दिन झेलनी पड़ेगी मुश्किल; ये है बड़ी वजह
हापुड़ शहर की तीन कॉलोनियों के करीब 10 हजार परिवार तीन दिनों तक बिजली कटौती से परेशान रहेंगे। 33 केवी हाईटेंशन लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। गढ़ रोड पर ट्रांसफार्मर लगाने के कारण गढ़ रोड स्वर्ग आश्रम रोड समेत कई क्षेत्रों में सप्लाई बाधित रहेगी। शुक्रवार से बिजली सुचारू रूप से मिलेगी।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ शहर की तीन कॉलोनियों के 10 हजार परिवारों-प्रतिष्ठानों को तीन दिन तक पावर कट का सामना करना पड़ेगा। 33 केवी की हाईटेंशन पावर लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते दिन में सप्लाई नहीं मिलेगी। इससे सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक लोगों को पावर कट का झंझट झेलना होगा।
पावर कारपोरेशन के उपखंड अधिकारी ने बताया कि बिजनेस प्लान के तहत मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके तहत पटना मुरादपुर पावर स्टेशन की 33 केवी की लाइन पर मरम्मत का कार्य होना है।
वहीं, स्वर्ग आश्रम रोड पर भी कार्य किया जाना है। इसके चलते आठ, नौ व 10 जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम को पांच बजे तक पावर सप्लाई नहीं मिलेगा। इस क्रम में शहर में गढ़ रोड पर 1000 केवी का ट्रांसफार्मर भी रखा जाना है। जिसके चलते गढ़ राेड, स्वर्ग आश्रम रोड, ब्रह्मनान, चाह कमाल और गढ़गेट क्षेत्र में सप्लाई बंद रखी जाएगी।
वहीं, ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी में पावर कट का झंझट झेलना होगा। शुक्रवार से बिजली की सुचारू सप्लाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।