Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में फ्लाईओवर पर पड़ी मिली लाश, देखकर उड़े लोगों के होश; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 12:15 PM (IST)

    हापुड़ के सिखेड़ा फ्लाईओवर पर एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस को फ्लाईओवर पर एक क्षतिग्रस्त ऑटो और घायल युवक मिला जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान सिंभावली के मनीष के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है प्रथम दृष्टया यह सड़क दुर्घटना का मामला लग रहा है।

    Hero Image
    सिखैडा फ्लाईओवर पर मृत पड़ा मिला सिंभावली गांव का युवक।

    संवाद सहयोगी, सिभावली (हापुड़)। हापुड़ में सिखैडा फ्लाईओवर पर सोमवार की देर रात एक क्षतिग्रस्त ऑटो और एक घायल युवक पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसआई वासुदेव सिंह ने बताया कि सोमवार की रात को सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर देखा तो एक युवक घायल अवस्था में सडक पर पड़ा था और ऑटो क्षतिग्रस्त था। घायल को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान थाना सिंभावली क्षेत्र के फरीदपुर सिंभावली गांव के मनीष पुत्र नेत्रपाल 23 वर्षीय के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    पुलिस का कहना है प्रथम दृश्य मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है। फिर भी मामले की गहनता से जांच की जाएगी।