Hapur News: पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, फिर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश
हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा और ससुराल वालों ने उसे जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता के अनुसार उसके पति के ड्यूटी पर जाने के बाद ससुराल वालों ने उससे मारपीट की और उस पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। पड़ोसियों के हस्तक्षेप से उसकी जान बच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव में पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा। पति के ड्यूटी पर जाने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता से मारपीट की। तमंचा कनपटी पर सटाकर आरोपित उसे घर के एक कमरे में ले गए। जहां पेट्रोल डालकर उसे जलाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि जान बचाकर विवाहिता भाग निकली और पुलिस से शिकायत की। मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव शाहपुर जट्ट की सोनी ने बताया कि आठ व नौ सितंबर को उसके पति प्रवीण कुमार ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी। नौ सितंबर को पति अपनी ड्यूटी पर बिजनौर चला गया।
बताया गया कि 10 सितंबर को जेठ बब्लू, सास प्रकाशी देवी, ननद रचना और भांजी काजल ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। इन लोगों ने प्रवीण से फोन पर बात की करते हुए कहा कि रोज-रोज के झगड़े से बेहतर है कि पीड़िता को मौत के घाट उतार दिया जाए। इसके बाद जेठ ने पीड़िता की कनपटी पर तमंचा सटा दिया। फिर आरोपित उसे घर के एक कमरे में ले गए।
जहां पेट्रोल डालकर उसे जलाने का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने अपने स्वजन को फोन काल पर सूचना दी। स्वजन उसकी ससुराल पहुंचे तो आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर दी।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।